हरदोई: स्कूली छात्र के अपहरण की घटना झूठी, हरदोई पुलिस ने मामले की जानकारी दी

करीब पाँच-छह माह पूर्व दोनो में मोबाईल फोन के माध्यम से आपसी कहासुनी हुई थी। तत्पश्चात दोनों पक्षों द्वारा आपसी सहमति से सुलह- समझौता कर लिया गया था। उसी विवाद को लेकर करीब 03 दिन पूर्व सत्यम सिंह के ...

Dec 5, 2024 - 23:39
 0  42
हरदोई: स्कूली छात्र के अपहरण की घटना झूठी, हरदोई पुलिस ने मामले की जानकारी दी

By INA News Hardoi.
सोशल मीडिया पर वायरल शाहाबाद इलाके से जुड़ी एक स्कूली छात्र के अपहरण की घटना को हरदोई पुलिस ने झूठा व निराधार बताया है। इस घटना के बारे में खुलासा करते हुए हरदोई पुलिस ने बताया कि अभय दीक्षित पुत्र प्रीतेश दीक्षित ग्राम अनंगपुर थाना पचदेवरा जनपद हरदोई व सत्यम सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी नईबस्ती कस्बा व थाना शाहाबाद जनपद हरदोई पूर्व में कैरियर पब्लिक स्कूल, कस्बा शाहाबाद में साथ में पढ़ते थे।

यह भी पढ़ें: हरदोई: पिंक पेटिका में टीचर्स द्वारा की गयी पिटाई से लेकर शार्पनर चोरी की शिकायतें मिलीं, मासूमियत भरी शिकायतों से सभी हैरान

करीब पाँच-छह माह पूर्व दोनो में मोबाईल फोन के माध्यम से आपसी कहासुनी हुई थी। तत्पश्चात दोनों पक्षों द्वारा आपसी सहमति से सुलह- समझौता कर लिया गया था। उसी विवाद को लेकर करीब 03 दिन पूर्व सत्यम सिंह के दोस्त आशीष सिंह निवासी फत्तेपुर गयन्द, थाना शाहाबाद द्वारा सत्यम सिंह को बताया कि अभय दीक्षित उनके बारे में गाली गलौज कर रहा था।

यह भी पढ़ें: हरदोई: फ्लोर मिल कर्मी ने फांसी लगाकर जान दी

इसी बात को लेकर आज दिनांक 05.12.2024 को सत्यम सिंह अपने दोस्त शिवम गुप्ता, अर्पित सिंह, छोटू आदि के साथ अपनी बुआ की कार (होन्डा अमेज नं0 GJ 06 PK 6953) से नालन्दा स्कूल ऊधरनपुर, थाना शाहाबाद पहुंचे एवं स्कूल से छुट्टी होने के उपरांत अभय दीक्षित से गाली देने की बात पूछी गयी इसी बात को लेकर दोनों में आपस कहासुनी हो गयी थी। स्थानीय पुलिस द्वारा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है। बहरहाल, हरदोई पुलिस ने अपहरण की घटना से इनकार करते हुए इसे झूठा व निराधार बताया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow