हादसा: स्कूली बच्चो से भरी मैजिक खाई में पलटी, 35 बच्चे घायल
जिसकी बानगी उस वक्त देखने को मिली जब तेज रफ्तार खटारा वाहन स्कूली बच्चों से भरी सड़क किनारे खाई में जा गिरी वन में सवार तकरीबन तीन दर्जन के करीब बच्चे चोटिल हो गए जबकि कई बच्चों के फ्रैक्चर तक हो गया।

By INA News Bijnor.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
यूपी में इन दोनों स्कूली कबाड़ जैसी डग्गामार वाहनों में मासूम बच्चे जान जोख़िम में डालकर घर से स्कूल तक का सफर तय कर रहे हैं थोड़े से लालच के चक्कर में वाहन स्वामी से लेकर स्कूल मैनेजमेंट खटारा वाहनों की अनदेखी कर रहा है।जिसकी बानगी उस वक्त देखने को मिली जब तेज रफ्तार खटारा वाहन स्कूली बच्चों से भरी सड़क किनारे खाई में जा गिरी वन में सवार तकरीबन तीन दर्जन के करीब बच्चे चोटिल हो गए जबकि कई बच्चों के फ्रैक्चर तक हो गया।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: टुंडी विधायक को मंत्री पद नहीं मिलना जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ - विनय तिवारी
ये है बिजनौर का बुढावाला गाँव जहाँ पर SKS नाम का एक पब्लिक स्कूल बखूबी चल रहा है खटारा मैजिक वाहन में स्कूली बच्चो से भरी मैजिक अचानक तेज रफ्तार व खटारा होने की वजह से सड़क किनारे खाई में जा गिरा जिसमे तकरीबन 35 बच्चे सवार थे।सर्ववम सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी
सभी चोटिल हुए है कई बच्चे घायल हुए है ।फिलहाल अभिभावकों ने पुलिस को खटारा वाहन की तहरीर दे दी है । इधर वाहन स्वामी वाहन को बदलने की फिराक में जुटा हुआ है।
What's Your Reaction?






