Hardoi : हरदोई पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल में दिसंबर में 96 गुमशुदा और अपहृत लोगों को बरामद किया
इस अभियान के लिए जिले के सभी थानों में विशेष पुलिस टीमें बनाई गईं। इन टीमों ने लगातार प्रयास करके गुमशुदा और अपहृत व्यक्तियों को सुरक्षित बरामद किया। बरामदगी वि
हरदोई पुलिस ने "ऑपरेशन स्माइल" अभियान के तहत दिसंबर महीने में कुल 96 गुमशुदा और अपहृत लोगों को सकुशल ढूंढ निकाला। सभी को उनके परिवारों से मिलाया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई की गई।
इस अभियान के लिए जिले के सभी थानों में विशेष पुलिस टीमें बनाई गईं। इन टीमों ने लगातार प्रयास करके गुमशुदा और अपहृत व्यक्तियों को सुरक्षित बरामद किया। बरामदगी विभिन्न थानों जैसे कोतवाली शहर, कोतवाली देहात, सुरसा, बघौली, कछौना, बिलग्राम, साण्डी, माधौगंज, मल्लावां और संडीला में हुई।
यह अभियान गुमशुदा बच्चों, महिलाओं और अन्य लोगों को परिवार से जोड़ने के लिए चलाया जा रहा है। पुलिस की टीमों ने अच्छे प्रयास से कई परिवारों में खुशी लौटाई।
Also Click : Lucknow : राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर होगा उत्तर प्रदेश दिवस 2026 का मुख्य आयोजन, CM योगी ने बैठक कर दिए निर्देश
What's Your Reaction?