Hardoi: बालामऊ व्यापारी सम्मेलन में बोले शंकर लाल लोधी- जीएसटी रिफॉर्म्स से व्यापारियों और उपभोक्ताओं में नई ऊर्जा।
कछौना नगर के जनता इंटर कॉलेज में विधानसभा क्षेत्र का व्यापारी सम्मेलन सम्पन्न हुआ।सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा मंत्री एवं हरदोई जिला प्रभारी
रिपोर्ट- अम्बरीष कुमार सक्सेना
हरदोई। कछौना नगर के जनता इंटर कॉलेज में विधानसभा क्षेत्र का व्यापारी सम्मेलन सम्पन्न हुआ।सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा मंत्री एवं हरदोई जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी ने कहा कि मोदी जी ने देश में विभिन्न कर समाप्त कर वर्ष 2017 में एक देश एक टैक्स की व्यवस्था को दृष्टिगत जीएसटी लागू करी थी जिससे व्यापारियों को बड़ी सुगमता हुई थी अब जब उन्होंने जीएसटी रिफॉर्म्स लागू किए तो व्यापारियों के साथ साथ उपभोक्ताओं में ऊर्जा का संचार हुआ है।
कांग्रेस के समय में टैक्स के नाम पर व्यापारियों से लूट होती थी राज्य अपनी मनमानी का कर लगाता था तो केंद्र अपनी मनमर्जी का जिसका नुकसान उपभोक्ताओं और व्यापारियों को सहना पड़ता था अब सरल व्यवस्था में सुधार के साथ साथ उसकी दरों में अप्रत्याशित कटौती के निर्णय का व्यापारी और उभोक्ता उत्साहपूर्वक स्वागत कर रहे है।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए बालामऊ विधायक रामपाल वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार के सभी निर्णय देश के गरीब और मध्यम वर्ग के हितों के होते है। उनका यह निर्णय सर्वहितकारी है जिसको देश की जनता उत्सव के रूप में मना रही है।
सम्मेलन का समापन जिला अभियान संयोजक प्रीतेश दीक्षित ने आए हुए व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं को आभार प्रकट करते हुए किया। संचालन जिला मंत्री अजय शुक्ला ने किया। सम्मेलन को व्यापारी रवि गुप्ता , ब्लॉक प्रमुख संचित अग्रवाल एवं नगर पंचायत अध्यक्ष राधा रमण शुक्ल ने संबोधित किया। सम्मेलन में प्रमुख रूप से सिद्ध प्रताप मौर्य मंडल अध्यक्ष मयंक सिंह, अतुल मिश्र, ने मदन पाल, रोहित गुप्ता , नवीन पटेल, राम खिलावन गुप्ता , रामेंद्र सिंह, पुनीत सहित व्यापारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Also Read- Lucknow: सफाई कर्मचारी के साथ अप्रिय घटना पर 35-40 लाख देने की करेंगे व्यवस्था- सीएम योगी
What's Your Reaction?