Hardoi : बिलग्राम सम्पूर्ण समाधान दिवस में विधायक आशीष सिंह, डीएम व एसपी ने सुनी जन समस्याएं, अवैध कब्जों पर कार्रवाई और योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश

विधायक आशीष सिंह ने लोगों को भरोसा दिलाया कि सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीबों की जमीन पर अवै

Aug 18, 2025 - 23:05
 0  33
Hardoi : बिलग्राम सम्पूर्ण समाधान दिवस में विधायक आशीष सिंह, डीएम व एसपी ने सुनी जन समस्याएं, अवैध कब्जों पर कार्रवाई और योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश
बिलग्राम सम्पूर्ण समाधान दिवस में विधायक आशीष सिंह, डीएम व एसपी ने सुनी जन समस्याएं

हरदोई : बिलग्राम तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन विधायक आशीष सिंह और जिलाधिकारी अनुनय झा की संयुक्त अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। जनसुनवाई में लोगों ने अपनी शिकायतें रखीं, जिनमें ज्यादातर अवैध कब्जे, अतिक्रमण, राशन वितरण, पेंशन और बिजली आपूर्ति से संबंधित थीं।विधायक आशीष सिंह ने लोगों को भरोसा दिलाया कि सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीबों की जमीन पर अवैध कब्जे हटाए जाएंगे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी ने राजस्व और पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि सरकारी और गरीबों की जमीन पर अवैध कब्जों की पहचान कर उन्हें हटाया जाए।

उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में भूमाफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। बाढ़ प्रभावित गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए विद्युत विभाग को त्वरित प्रयास करने को कहा गया। साथ ही, बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय पर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।पेंशन से जुड़ी शिकायतों पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि निराश्रित महिलाओं, दिव्यांगजनों और बुजुर्गों की पेंशन बंद होने की जांच की जाए और पात्र लोगों के खातों में पेंशन जल्द भेजी जाए। राशन वितरण की शिकायतों पर जिला पूर्ति अधिकारी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में समय पर राशन पहुंचाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि शासन की लाभकारी योजनाओं का लाभ गरीब और पात्र लोगों को प्राथमिकता से मिले। निर्माण कार्यों को गुणवत्ता और मानकों के अनुसार समय पर पूरा करने का भी निर्देश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को राजस्व विभाग के साथ मिलकर अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई करने को कहा। इस अवसर पर विधायक ने आयुष्मान कार्ड और वीपीएल राशन कार्ड भी वितरित किए। उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, बीडीओ, ईओ और सीडीपीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Also Click : Hardoi : बिलग्राम में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का विधायक आशीष सिंह सहित डीएम- एसपी ने निरीक्षण कर राहत कार्यों की समीक्षा की

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow