Hardoi : कोतवाली देहात पुलिस ने मारपीट और हत्या के मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार
कोतवाली देहात पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त विपिन कुमार, पुत्र राजपाल, निवासी ग्राम कोइली पुरवा, थाना कोतवाली देहात, जनपद हरदो
पीड़ित राजपाल, जो ग्राम कोइली पुरवा, थाना कोतवाली देहात, जनपद हरदोई के निवासी थे, ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके बेटे विपिन कुमार ने उनके साथ गाली-गलौज की और मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। इस शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली देहात में मुकदमा संख्या 464/25, धारा 115(2)/352/351(3) बीएनएस के तहत विपिन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 4 सितंबर 2025 को पीड़ित राजपाल की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद मामले की जांच के दौरान मुकदमे में धारा 105 बीएनएस को जोड़ा गया।
कोतवाली देहात पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त विपिन कुमार, पुत्र राजपाल, निवासी ग्राम कोइली पुरवा, थाना कोतवाली देहात, जनपद हरदोई को नियमानुसार हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया और अन्य वैधानिक कार्यवाही अभी भी जारी है। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव, कांस्टेबल अरुण पवार, कांस्टेबल मनोज सिंह और कांस्टेबल दिलीप कुमार शामिल थे।
Also Click : Hardoi : बेनीगंज पुलिस ने मारपीट और गाली-गलौज के आरोपी को गिरफ्तार किया
What's Your Reaction?