Hardoi : कोतवाली देहात पुलिस ने चोर सदीन को पकड़ा, मोबाइल समेत चोरी का सामान बरामद
पीड़िता गीता ने बताया कि आरोपी सदीन और एक अन्य सहयोगी ने उनके घर से मोबाइल, आभूषण और नकदी चुरा ली थी। पीड़िता विरौली गांव की रहने वाली हैं। शिकायत पर
हरदोई जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी सदीन को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन, एक सफेद रंग की चांदी की पायल और 3000 रुपये नकदी बरामद हुई। वैधानिक कार्रवाई पूरी कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।
पीड़िता गीता ने बताया कि आरोपी सदीन और एक अन्य सहयोगी ने उनके घर से मोबाइल, आभूषण और नकदी चुरा ली थी। पीड़िता विरौली गांव की रहने वाली हैं। शिकायत पर कोतवाली देहात थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमे की संख्या 572/25 है और इसमें धारा 305(क) बीएनएस लगाई गई। जांच के दौरान धारा 317(2) बीएनएस भी जोड़ी गई।
गिरफ्तार आरोपी सदीन पुत्र गुड्डू निवासी विरौली कोतवाली देहात जनपद हरदोई का रहने वाला है। इस कार्रवाई में कोतवाली देहात थाने की टीम ने भूमिका निभाई। टीम में उप निरीक्षक संजीव कुमार शाक्य, हेड कांस्टेबल मनीष कुमार, कांस्टेबल रजतेंद्र कुमार और कांस्टेबल सूरज कुमार यादव शामिल थे।
Also Click : हैलो इंडिया... ये वीडियो आपके लिए': ब्राजीलियन मॉडल लैरिसा नेरी ने राहुल गांधी के वोट चोरी दावे पर तोड़ी चुप्पी
What's Your Reaction?