Hardoi: हरदोई में सनसनी- माधोगंज में युवती ज्योति का शव बरामद, गले में दुपट्टा कसा होने से हत्या की आशंका।
हरदोई जिले के माधोगंज-कुरसठ इलाके में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब पंचायत भवन और कचरा घर के निकट झाड़ियों
हरदोई जिले के माधोगंज-कुरसठ इलाके में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब पंचायत भवन और कचरा घर के निकट झाड़ियों में एक युवती का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ। युवती के गले में दुपट्टा कसा हुआ था, जिससे हत्या की मजबूत आशंका पैदा हो गई है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा सहित क्षेत्राधिकारी, फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम और स्थानीय थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।
मृतका की शिनाख्त करीब 25 साल की ज्योति, जीत बहादुर गौतम की बेटी के रूप में हुई है। ज्योति की मां विजरानी गौतम ने बताया कि सोमवार को उनकी बेटी संडीला में रोजगार तलाशने के बहाने घर से निकली थी। पंचायत भवन तक वह अपनी छोटी बहन के साथ गई, जहां से डकौली गांव का रहने वाला इकबाल उसे अपनी बाइक पर बिठाकर ले गया। परिवार के अनुसार, ज्योति छह भाई-बहनों में तीसरे स्थान पर थी। घर की माली हालत खराब होने से दो छोटे भाई मजदूरी कर गुजारा चलाते हैं। ज्योति के देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। मंगलवार सुबह शव मिलने की खबर से पूरे परिवार में मातम छा गया।
घटना की जानकारी गांव के प्रधान केदार ने पुलिस को दी। पुलिस ने पंचनामा पूरा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में इस वारदात को लेकर तरह-तरह की अफवाहें चल रही हैं, जिनमें प्रेम संबंध और अन्य वजहों का जिक्र है। मृतका की मां ने डकौली के इकबाल पर बेटी की हत्या का सीधा इल्जाम लगाया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में दो जांच दल गठित किए गए हैं और जल्द ही मामले का पर्दाफाश करने का दावा किया जा रहा है।
Also Read- Hardoi : सांडी पुलिस ने दो बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा
What's Your Reaction?