Hardoi : सांडी पुलिस ने दो बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा
पीड़ित शिशुपाल सिंह ने बताया कि अभियुक्तों ने उन पर गाली बकी, लाठियों से पीटा और गोली चलाई। इस मामले में सांडी थाने पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा द
हरदोई जिले के सांडी थाने की पुलिस ने दो अभियुक्तों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। ये लोग एक पीड़ित और उसके साथियों पर हमला करने के आरोपी हैं। पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पीड़ित शिशुपाल सिंह ने बताया कि अभियुक्तों ने उन पर गाली बकी, लाठियों से पीटा और गोली चलाई। इस मामले में सांडी थाने पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। इसमें धारा 109(1), 352, 351(3), 115(2), 3(5) बीएनएस और 3/25 आयुध अधिनियम जोड़ी गई।
गिरफ्तार अभियुक्त हैं हंसराम पुत्र वेद प्रकाश, मोहल्ला ऊंचा टीला, सांडी और ताज मोहम्मद उर्फ तज्जु पुत्र हाफिज, मोहल्ला सैयद वाड़ा, सांडी। बाकी चार अभियुक्तों की तलाश जारी है। पुलिस ने सभी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में थाने के उप निरीक्षक ललित कुमार सेनी, उप निरीक्षक अरविंद कुमार, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल हरिशंकर यादव, कांस्टेबल त्रिविक्रम कुमार और कांस्टेबल राजेश कुमार शामिल रहे।
Also Click : Sitapur : सीतापुर में हर विकास खंड में बनेगा एक मिनी स्टेडियम- DM
What's Your Reaction?