Hardoi News: महिला के साथ गाली-गलौज व मारपीट के मामले में 2 गिरफ्तार
रजनीश, रामरहीश पुत्रगण बाबूराम, राजेश पुत्र देशराज व देशराज पुत्र मेढई निवासीगण गांव मफ़सना के विरुद्ध महिला के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
Hardoi News INA.
थाना हरियावां इलाके में महिला की शिकायत पर रजनीश, रामरहीश पुत्रगण बाबूराम, राजेश पुत्र देशराज व देशराज पुत्र मेढई निवासीगण गांव मफ़सना के विरुद्ध महिला के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उक्त मामले में पुलिस ने उपरोक्त में से रामरहीश व रजनीश को गिरफ्तार कर लिया है।
What's Your Reaction?