Hardoi News: मां ज्वाला देवी की पावन ज्योति लेने रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था

मंदिर कमेटी के अनुसार, यह पवित्र ज्योति 30 मार्च को पाली पहुंचेगी, जहां भक्तगण गर्रा पुल पर ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत करेंगे। इसके उपरांत मां पंतवारी देवी मंदिर परिसर में ज्योति की ...

Mar 26, 2025 - 21:14
Mar 26, 2025 - 21:14
 0  93
Hardoi News: मां ज्वाला देवी की पावन ज्योति लेने रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था

रिपोर्ट- रामू बाजपेई

By INA News Hardoi.

पाली(हरदोई): चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर मां ज्वाला देवी की पावन ज्योति लाने के लिए 57 सदस्यीय श्रद्धालुओं का जत्था बुधवार को हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हुआ। यात्रा से पूर्व श्रद्धालुओं ने पाली के प्रसिद्ध मां पंतवारी देवी मंदिर में माता रानी का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया।

मंदिर कमेटी के अनुसार, यह पवित्र ज्योति 30 मार्च को पाली पहुंचेगी, जहां भक्तगण गर्रा पुल पर ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत करेंगे। इसके उपरांत मां पंतवारी देवी मंदिर परिसर में ज्योति की स्थापना की जाएगी।

Also Read: Hardoi News: पुलिस ने काटा लाइनमैन का चालान, गुस्साए लाइनमैन ने कोतवाली की लाइट कर दी गुल

नवरात्र के पावन अवसर पर मंदिर परिसर में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 3 अप्रैल को भव्य दुर्गा जागरण होगा, जिसमें श्रद्धालु माता की भक्ति में लीन होंगे। इसके अलावा, नवरात्र के दौरान विशेष पूजन और अन्य अनुष्ठान संपन्न कराए जाएंगे।
मंदिर कमेटी ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने की अपील की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow