Hardoi News: मंदिर से करोड़ों की मूर्तियां चोरी, एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण, पुलिस जांच में जुटी

अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर मंदिर में रखी राम-सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां चोरी कर ली थीं। ठाकुर द्वारा मंदिर से अष्टधातु की 3 मूर्ति जिनमे राम सीता और लक्ष्मण की शामिल है, जिनकी कीमत ग्रामीणों ने करोड़ों रू...

Feb 11, 2025 - 00:07
Feb 11, 2025 - 00:08
 0  229
Hardoi News: मंदिर से करोड़ों की मूर्तियां चोरी, एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण, पुलिस जांच में जुटी

मुख्यांश-

  • चोरी गयी मूर्तियों में एक का वजन करीब 20 से 30 किलो है जिनमे हीरे लगे हुए थे
  • ठाकुर द्वारा मंदिर से अष्टधातु की 3 मूर्ति चोरी हुईं, जिनमे राम सीता और लक्ष्मण की शामिल है
  • घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए और ग्रामीणों ने घटना के बाद गर्रा नदी का पुल जाम कर दिया था

By INA News Hardoi.

हरदोई: जिले के सांडी थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव में स्थित रामजानकी मंदिर से बीती रात चोरों ने अष्टधातु की बहुमूल्य मूर्तियां चुरा लीं। चोरी की घटना में भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की प्रतिमाएं शामिल हैं। इस मामले को लेकर सोमवार को एसपी (SP) नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बता दें कि कटरा विल्हौर हाईवे पर बरौलिया पुल के पास स्थित इस मंदिर में हुई चोरी की जानकारी सुबह ग्रामीणों को मिली। घटना से आक्रोशित श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने मूर्तियों की जल्द बरामदगी की मांग की थी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस (Hardoi Police) और एडिशनल एसपी (SP) नपेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया था।यहां अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर मंदिर में रखी राम-सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां चोरी कर ली थीं। ठाकुर द्वारा मंदिर से अष्टधातु की 3 मूर्ति जिनमे राम सीता और लक्ष्मण की शामिल है, जिनकी कीमत ग्रामीणों ने करोड़ों रूपए बताई जा रही है। ग्रामीण वीरेश और धर्मवीर राजपूत ने बताया कि इन मूर्तियों में एक का वजन करीब 20 से 30 किलो है जिनमे हीरे लगे हुए थे वह चोरी हो गयी।सुबह जब पूजा के लिए लोग मंदिर पर गए तो मूर्तियों वाला स्थान खाली था, जिसके बाद मूर्तियां चोरी होने की भनक ग्रामीणों को लगी तो आक्रोश व्याप्त हो गया। घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने घटना के बाद गर्रा नदी का पुल जाम कर दिया था, जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मौके पर सीओ बिलग्राम समेत कई थाने की पुलिस (Hardoi Police) भी पहुंच गई थी और आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस (Hardoi Police) ने मामला दर्ज किया था।घटना के कुछ घंटों बाद एसपी (SP) नीरज कुमार जादौन ने स्थलीय निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से जानकारी हासिल की। जानकारी के मुताबिक, थाना अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस (Hardoi Police) टीम ने आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस (Hardoi Police) ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच के साथ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना से गहरा आक्रोश है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow