Hardoi News: कान्सेप्ट कार्स लि. द्वारा श्री राम नवमी पर हवन, पूजन व महा कन्या भोज का आयोजन, डायरेक्टर सजीव अग्रवाल ने बेटियों के प्रति अपने भावों को व्यक्त किया

कहा कि जब देश भविष्य में नहीं तो लंबे समय में महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है, देश के कुछ हिस्सों में बेटियों की स्थिति निराशाज..

Apr 6, 2025 - 20:55
 0  79
Hardoi News: कान्सेप्ट कार्स लि. द्वारा श्री राम नवमी पर हवन, पूजन व महा कन्या भोज का आयोजन, डायरेक्टर सजीव अग्रवाल ने बेटियों के प्रति अपने भावों को व्यक्त किया

By INA News Hardoi.

हरदोई: रविवार को श्री राम नवमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में कान्सेप्ट कार्स लि. की ओर से हवन पूजन आदि करके महा कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांसेप्ट ग्रुप द्वारा श्रद्धा पूर्वक उपस्थित सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आई हुई कन्याओं को स्नेह पूर्वक कन्या भोज कराया गया। भोज के उपरांत 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के अंतर्गत पाठ्य लेखन सामग्री व उपहार का वितरण किया गया।

जिसे पाकर सभी के कन्याओं के चेहरे खिलखिला उठे। इस बीच कॉन्सेप्ट ग्रुप के डायरेक्टर सजीव अग्रवाल ने बेटियों के प्रति अपने भावों को व्यक्त करते हुए कहा कि जब देश भविष्य में नहीं तो लंबे समय में महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है, देश के कुछ हिस्सों में बेटियों की स्थिति निराशाजनक है।

Also Read: Hardoi News: भगवान के भक्त कभी किसी से शिकायत नहीं करते- डॉ. कौशलेंद्र महराज

इन जगहों पर परिवार के लोग और लोग उनके साथ लड़कों से अलग व्यवहार करते हैं। उन्हें प्राथमिक कक्षाओं से आगे स्कूल जाने की अनुमति नहीं है, उन्हें वे सभी सुविधाएँ नहीं दी जातीं जो उनके भाईयों को मिलती हैं। कुछ जगहों पर तो उन्हें जन्म से पहले ही माँ के गर्भ में ही मार दिया जाता है। इस कारण से लड़कियों को बहुत तकलीफ़ उठानी पड़ रही है और शोषण, शारीरिक उत्पीड़न, दहेज और यौन उत्पीड़न जैसी समस्याएँ सामने आ रही हैं।उन्होंने कहा कि हम सभी का यह दायित्व है कि हम उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। क्योंकि अगर वे अपने पैरों पर खड़ी हो जाएंगी, तो पूरा देश अपने आप खड़ा हो जाएगा। इसके अलावा, बेटियों की आवश्यकता और उनकी शिक्षा के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करना भी आवश्यक है। इस मौके पर सीईओ यश वर्धन अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर सूर्य वर्धन अग्रवाल व कांसेप्ट ग्रुप के सभी अधिकारी गण तथा कर्मचारियों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow