Hardoi News: नवागत कोतवाल ब्रजेश ने पत्रकारों से वार्ता कर थाने आने वाले पीड़ित को न्याय दिलाने का सख्त इरादा जताया
यातायात के विषय में सबसे अधिक वाहनों के चालान शाहाबाद में होने पर उन्होंने कहा कि यह हेलमेट आपके जीवन की सुरक्षा के लिए है इसलिए आप सबको जागरूक होना पड़ेगा।कोतवाल श्री राय ने कहा कि कोई आद...
Report: अम्बरीष कुमार सक्सेना
By INA News Hardoi.
हरदोई: ईमानदार,न्यायप्रिय और सख्त इरादों वाले अफसरों को हमेशा याद किया जाता है और पब्लिक में उनकी ही चर्चा भी होती है। ऐसे ही प्रतिभा के धनी नवागत कोतवाल बृजेश कुमार राय को इस बार कोतवाली शाहाबाद का चार्ज मिला है।अपने दस दिनों की कार्यशैली से जनता में तेजतर्रारी वाली छवि की चर्चा की सुर्खियां बटोरने वाले प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार राय ने रविवार को पत्रकारों से रूबरू हुए उन्होंने पत्रकारों ने बात करते हुए साफ लफ्जों में कहा कि सुधार अपने अंदर करना होगा क्योंकि जब हम सुधरेंगे तो जग सुधरेगा।
जनपद में बेनीगंज,सवायजपुर,पाली थानों की कुर्सी को पूर्व में संभालने वाले श्री राय ने कहा कि क्राइम कंट्रोल उनकी प्राथमिकता है।किसी प्रकार के दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।कोई भी पीड़ित बेहिचक थाने आकर अपनी समस्या बता सकता है।पत्रकारों ने अतिक्रमण की समस्या को उठाया तो कोतवाल ने कहा कि सबकी सहमति से एक जायज सीमा तय कर दी जाएगी फिर इसके आगे अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
Also Click: Hardoi News: धारदार हथियार से हमला करने की घटना के बाद पीड़ितों से मिलने पहुंचा BSP प्रतिनिधि मंडल
यातायात के विषय में सबसे अधिक वाहनों के चालान शाहाबाद में होने पर उन्होंने कहा कि यह हेलमेट आपके जीवन की सुरक्षा के लिए है इसलिए आप सबको जागरूक होना पड़ेगा।कोतवाल श्री राय ने कहा कि कोई आदमी मायूस होकर जब हेल्पलेस हो जाता है तो उसका आखिरी ठिकाना थाना पुलिस होता है।हर कोई सोचता है कि पुलिस के पास जाने पर न्याय मिलेगा इसलिए पुलिस अपने कर्तव्यों के प्रति बिल्कुल सजग है और पुलिस के कार्यों में सभी नागरिकों को सहयोग देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारे थाने क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति किसी समय बिना किसी माध्यम के बेहिचक आकर अपनी समस्या का समाधान करवा सकता है।अंत में उन्होंने कहा कि उनके रहते पूरी ईमानदारी से पुलिस की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखेगी और क्षेत्र के हर नागरिक की सुरक्षा का दायित्व हमारा है।
What's Your Reaction?