Hardoi News: अब ग्रो मी कॉन्वेंट स्कूल में संचालित होंगी स्मार्ट क्लासेस, शिक्षा की अत्याधुनिक पद्धति को लगेंगे पंख

ग्रो मी कॉन्वेंट के बच्चे स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे और अपने भविष्य को उज्ज्वल कर पाएंगे. स्कूल के संचालक नीरज शुक्ला ने उपस्थित छात्र,छात्राओं व अभिभावकों स्मार्ट क्लास के मह...

Mar 30, 2025 - 21:45
 0  53
Hardoi News: अब ग्रो मी कॉन्वेंट स्कूल में संचालित होंगी स्मार्ट क्लासेस, शिक्षा की अत्याधुनिक पद्धति को लगेंगे पंख

रिपोर्ट: संजीव गुप्ता

By INA News Hardoi.

पिहानी- हरदोई: स्थानीय डाक बंगला के सामने संचालित प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम विद्यालय ग्रो मी कॉन्वेंट स्कूल पिहानी में नगर पालिका अध्यक्ष शाहीन बेगम ने स्मार्ट क्लासेज का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया.अब ग्रो मी कॉन्वेंट के बच्चे स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे और अपने भविष्य को उज्ज्वल कर पाएंगे. स्कूल के संचालक नीरज शुक्ला ने उपस्थित छात्र,छात्राओं व अभिभावकों स्मार्ट क्लास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अब स्कूल की शिक्षा अत्याधुनिक पद्धति के अनुसार संचालित होगी सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.

Also Read: Hardoi News: सनातन नव वर्ष पर पाली कस्बे में निकाली गई भव्य प्रभात फेरी, जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा

उसके उपरान्त विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के अतिरिक्त अन्य मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए. विद्यालय की निर्देशिका(डायरेक्टर) दीप शिखा शुक्ला ने समस्त उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चों को आगामी सत्र में स्मार्ट क्लास के माध्यम से उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया और बताया कि अब ग्रो मी कॉन्वेंट स्कूल इंडिया की अग्रणी एडटेक कंपनी लीड के साथ मिलकर काम करेगा.कार्यक्रम में ग्रो मी कॉन्वेंट स्कूल के सभी छात्र छात्राओं व अभिभावकों के अतिरिक्त प्रमुख रूप से स्कूल के संस्थापक एवं रिटायर्ड प्रधानाचार्य चन्द्रनाथ शुक्ला व विशिष्ट अतिथि के रूप में  रूबीना खान पत्नी डॉ अंजर हुसैन खान भी उपस्थित रहीं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow