Hardoi News: जुआ खेलते हुए पुलिस ने 5 को गिरफ्तार किया, ताश के पत्ते व नगदी बरामद
इस मामले में अनिल कुमार पुत्र श्रीराम निवासी मोहल्ला नवाबगंज थाना सांडी जनपद हरदोई, चन्दन पुत्र गुलबीर निवासी मोहल्ला नवाबगंज थाना सांडी जनपद हरदोई, मोहित पुत्र गुलबीर निवा..
By INA News Hardoi.
जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं वारंटी/वांछित/जुआ/ सट्टे में संलिप्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सांडी पुलिस द्वारा अभियुक्तगण अनिल कुमार पुत्र श्रीराम निवासी मोहल्ला नवाबगंज थाना सांडी जनपद हरदोई, चन्दन पुत्र गुलबीर निवासी मोहल्ला नवाबगंज थाना सांडी जनपद हरदोई, मोहित पुत्र गुलबीर निवासी मोहल्ला नवाबगंज थाना सांडी जनपद हरदोई, सन्तोष पुत्र चेतराम निवासी मोहल्ला नवाबगंज थाना सांडी जनपद हरदोई व राज पुत्र चेतराम निवासी मोहल्ला नवाबगंज थाना सांडी जनपद हरदोई को अवैध रुप से जुआ की खाईबाड़ी करते हुए रुपये व ताश के पत्तो सहित गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना सांडी पर मु0अ0सं0 221/ 25 धारा 13 जुआ अधिनियम बनाम 05 अभियुक्तगण उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
Also Click: Hardoi News: लडकी को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने का मामला, पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया
विधिक कार्यवाही प्रचलित है। इस मामले में अनिल कुमार पुत्र श्रीराम निवासी मोहल्ला नवाबगंज थाना सांडी जनपद हरदोई, चन्दन पुत्र गुलबीर निवासी मोहल्ला नवाबगंज थाना सांडी जनपद हरदोई, मोहित पुत्र गुलबीर निवासी मोहल्ला नवाबगंज थाना सांडी जनपद हरदोई, सन्तोष पुत्र चेतराम निवासी मोहल्ला नवाबगंज थाना सांडी जनपद हरदोई व राज पुत्र चेतराम निवासी मोहल्ला नवाबगंज थाना सांडी जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 2370/- रुपये नगदी को बरामद किया गया।
जबकि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 संजय कुमार राय थाना सांडी जनपद हरदोई, हे0का0 विजय प्रताप थाना सांडी जनपद हरदोई, सौरभ थाना सांडी जनपद हरदोई व का0 हरिश्याम थाना सांडी जनपद हरदोई शामिल थे।
What's Your Reaction?