Hardoi News: हरदोई की सेजल अग्निहोत्री ने NEET 2025 में लहराया परचम, ऑल इंडिया रैंक 2091 हासिल
सेजल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल के शिक्षकों और निरंतर कठिन परिश्रम को दिया। उन्होंने बताया कि नियमित अध्ययन, समय प्रबंधन और शिक्षकों के...
By INA News Hardoi.
हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की सुभाष नगर निवासी सेजल अग्निहोत्री ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 591 अंक प्राप्त किए हैं। इस उपलब्धि के साथ सेजल ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 2091 हासिल कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, हरदोई की मेधावी छात्रा सेजल की इस सफलता से उनके परिवार, स्कूल और पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है।
सेजल के पिता सरस कुमार अग्निहोत्री भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर मेरठ में तैनात हैं, जबकि उनकी माता प्रीति अग्निहोत्री बावन विकास खंड में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। सेजल की इस उपलब्धि ने उनके माता-पिता के संघर्ष और समर्पण को भी सम्मान दिलाया है।
सेजल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल के शिक्षकों और निरंतर कठिन परिश्रम को दिया। उन्होंने बताया कि नियमित अध्ययन, समय प्रबंधन और शिक्षकों के मार्गदर्शन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। सेजल ने कहा, "मेरा सपना डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना है। मैं उन लोगों की मदद करना चाहती हूं जिन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधाओं की जरूरत है।" उनकी इस प्रेरणादायक सोच ने सभी का दिल जीत लिया है।
Also Click : Varanasi News : CM ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारियों को समय से पूरा कराने का दिया निर्देश
गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों ने सेजल की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि सेजल शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं और उनकी लगन व अनुशासन ने उन्हें यह सफलता दिलाई। स्कूल के शिक्षकों ने सेजल को बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
सेजल की इस उपलब्धि पर सुभाष नगर और आसपास के क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई। स्थानीय लोगों ने सेजल के घर पहुंचकर उन्हें और उनके परिवार को बधाई दी। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद्र ने कहा, "सेजल ने अपनी मेहनत से साबित कर दिया कि छोटे शहरों के बच्चे भी बड़े सपने पूरे कर सकते हैं।"
What's Your Reaction?









