Hardoi News: ब्लॉक बावन की 22 ग्राम पंचायतों के लोगों को प्रशिक्षण दिया, ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दीं
इस योजना का मुख्य उद्देश्य हर ग्रामीण घर में नल से पानी पहुंचाना है। भारत सरकार केंद्र प्रायोजित योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति उपलब्ध कराने में राज्यों की स...
By INA News Hardoi.
जिले के ब्लॉक बावन में लगभग 22 ग्राम पंचायतों के प्रधानों, पंचायत सहायकों सहित समूह सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ DC SLWM ज्योतिष दिवाकर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस बीच कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जल संरक्षण, रुके व गंदे पानी से होने वाली बीमारियों आदि के बारे में जानकारी दी गयी।
ग्रामीण पेयजल जलापूर्ति को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर सौरभ गुप्ता, इतिशा गुप्ता ने ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दीं।
बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए भारत सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण है जल जीवन मिशन। इस योजना का मुख्य उद्देश्य हर ग्रामीण घर में नल से पानी पहुंचाना है।
भारत सरकार केंद्र प्रायोजित योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति उपलब्ध कराने में राज्यों की सहायता कर रही है। 2009 से पहले, राज्यों को सहायता त्वरित ग्रामीण जल आपूर्ति कार्यक्रम (ARWSP) के माध्यम से दी जाती थी। 2009 के बाद से राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (NRDWP) के माध्यम से सहायता जारी रखी गई। इस दौरान कंसल्टिंग इंजीनियर विजय सिंह, खंड प्रेरक विदुर मिश्रा, शरद आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?