Hardoi : वन डे वन प्रॉब्लम अभियान- पारिवारिक विवाद का निस्तारण
प्रभारी निरीक्षक बेहटा गोकुल ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित के परिजनों से बातचीत की। जांच में पता चला कि विपक्षी पीड़ित का बेटा है और उसने अपने पिता से 100 रुपये मांगे
हरदोई : पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि उनके बेटे ने उनके घर से अनाज की बोरी जबरदस्ती ले जाने की कोशिश की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस अधीक्षक ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना बेहटा गोकुल के प्रभारी निरीक्षक को मौके पर जाकर मामले की तुरंत जांच और निस्तारण करने का निर्देश दिया।
प्रभारी निरीक्षक बेहटा गोकुल ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित के परिजनों से बातचीत की। जांच में पता चला कि विपक्षी पीड़ित का बेटा है और उसने अपने पिता से 100 रुपये मांगे थे, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई। अनाज की बोरी ले जाने के आरोपों की पुष्टि नहीं हुई। प्रभारी निरीक्षक ने दोनों पक्षों के बीच विवाद का निस्तारण कराया।
Also Click : Hardoi : ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत 24 साल बाद गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को दो साल की सजा
What's Your Reaction?