Hardoi : वन डे वन प्रॉब्लम अभियान- गिरवी झाला विवाद का निस्तारण
प्रभारी निरीक्षक सुरसा ने मौके पर पहुंचकर जांच की और पाया कि पीड़ित और दुकानदार के बीच गिरवी रखे गए झाले को वापस लेने को लेकर विवाद था। दोनों पक्षों की सला
हरदोई : पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान थाना सुरसा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि उन्होंने एक दुकानदार के पास एक जोड़ी झाला गिरवी रखा था, लेकिन दुकानदार उसे वापस देने में टालमटोल कर रहा है। पुलिस अधीक्षक ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना सुरसा के प्रभारी निरीक्षक को मौके पर जाकर मामले की तुरंत जांच और निस्तारण करने का निर्देश दिया।
प्रभारी निरीक्षक सुरसा ने मौके पर पहुंचकर जांच की और पाया कि पीड़ित और दुकानदार के बीच गिरवी रखे गए झाले को वापस लेने को लेकर विवाद था। दोनों पक्षों की सलाह-मशविरा के बाद दुकानदार ने सहमति दी कि वह गिरवी की राशि काटकर बाकी 13,000 रुपये पीड़ित को अगले 15 दिनों के भीतर लौटा देगा। दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से सुलह-समझौता कर लिया, और पीड़ित ने दुकानदार के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई न करने पर सहमति जताई।
थाना प्रभारी ने पीड़ित को भविष्य में किसी भी समस्या होने पर तुरंत स्थानीय पुलिस या डायल-112 को सूचित करने की सलाह दी।
Also Click : Hardoi : वन डे वन प्रॉब्लम अभियान- पेड़ कटाई विवाद का निस्तारण
What's Your Reaction?