Hardoi : ऑपरेशन कन्विक्शन- बघौली पुलिस की प्रभावी कार्रवाई से अवैध गांजा मामले में अभियुक्त को सजा
19 मार्च 2023 को बघौली थाना पुलिस ने गोरे सिंह, पुत्र नरेशपाल, निवासी ग्राम उमरापुर, थाना बघौली, जनपद हरदोई को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में

हरदोई : बघौली थाना पुलिस और अभियोजन विभाग की प्रभावी कार्रवाई के तहत अवैध गांजा मामले में अभियुक्त गोरे सिंह को न्यायालय ने 1 वर्ष 2 माह की साधारण जेल और 5,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
19 मार्च 2023 को बघौली थाना पुलिस ने गोरे सिंह, पुत्र नरेशपाल, निवासी ग्राम उमरापुर, थाना बघौली, जनपद हरदोई को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में बघौली थाने में मुकदमा संख्या 100/23, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने आरोप पत्र न्यायालय में भेजा।
ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत बघौली पुलिस और मॉनिटरिंग सेल ने न्यायालय में मजबूत और प्रभावी पैरवी की। अभियोजन की प्रक्रिया को पूरी तरह से संपन्न कराया गया। इसके परिणामस्वरूप 5 अगस्त 2025 को एडीजे-04 (एनडीपीएस एक्ट), जनपद हरदोई के न्यायालय ने अभियुक्त गोरे सिंह को 1 वर्ष 2 माह की साधारण जेल और 5,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।
Also Click : Hardoi : सवायजपुर पुलिस ने लूट और मृत्यु के मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार किया, झुमका बरामद
What's Your Reaction?






