Hardoi : शाहाबाद पुलिस ने दुकान से चोरी के मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार किया, 1250 रुपये बरामद
पीड़ित आशाराम राठौर, पुत्र जगदीश राठौर, निवासी मोहल्ला खेडा बीबीजई, थाना शाहाबाद, जनपद हरदोई ने 3 अगस्त 2025 को शाहाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई
हरदोई : शाहाबाद थाना पुलिस ने दुकान से तांबे का तार और स्टील की झाल चोरी के मामले में अभियुक्त राज को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 1250 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।
पीड़ित आशाराम राठौर, पुत्र जगदीश राठौर, निवासी मोहल्ला खेडा बीबीजई, थाना शाहाबाद, जनपद हरदोई ने 3 अगस्त 2025 को शाहाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि राज, पुत्र श्रीराम, निवासी मोहल्ला खेडा बीबीजई, थाना शाहाबाद, जनपद हरदोई और उसके दो अन्य साथियों ने उनकी दुकान से तांबे का तार और स्टील की झाल चोरी की। इस शिकायत के आधार पर शाहाबाद थाने में मुकदमा संख्या 529/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान धारा 317(2) बीएनएस को भी जोड़ा गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त राज को 1250 रुपये नकद सहित गिरफ्तार कर लिया। अन्य कानूनी प्रक्रियाएं जारी हैं। गिरफ्तारी में शाहाबाद थाने की पुलिस टीम, जिसमें उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार और कांस्टेबल नितिन तोमर शामिल थे, ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Also Click : Hardoi : बिलग्राम पुलिस ने मारपीट और गाली-गलौज के मामले में गिरफ्तार किया
What's Your Reaction?