Hathras : रामबाग कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुटों में मारपीट, मचा हड़कंप

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर भीड़ हटवाई और मामले की जांच शुरू कर दी है। मारपी

Dec 18, 2025 - 23:45
 0  12
Hathras : रामबाग कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुटों में मारपीट, मचा हड़कंप
छात्रों के दो गुटों में मारपीट होते हुए 


हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र स्थित रामबाग कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुटों के बीच अचानक मारपीट हो गई। देखते ही देखते विवाद उग्र हो गया और दोनों ओर से लात-घूंसे चलने लगे। झगड़े के दौरान दर्जनों छात्र सड़क पर आ गए, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी बात को लेकर शुरू हुई कहासुनी कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई। इस दौरान कुछ छात्र एक छात्र को पीटते हुए घटनास्थल से ले जाते हुए भी दिखाई दिए, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। भगदड़ के दौरान सड़क किनारे खड़ी एक बाइक गिर गई, जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर भीड़ हटवाई और मामले की जांच शुरू कर दी है। मारपीट के कारणों का पता लगाया जा रहा है तथा दोषी छात्रों की पहचान की जा रही है। घटना के बाद से कॉलेज के बाहर कुछ समय तक तनाव का माहौल बना रहा।

Also Click : Lucknow : लखनऊ का AQI (वायु गुणवत्ता इंडेक्स) 174, निजी ऐप्स का हाइपर लोकल मानक अपनाने से फैल रहा भ्रम, भ्रामक खबरों से सावधान रहने की अपील

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow