Lucknow: सूचना निदेशक विशाल सिंह ने सूचना भवन परिसर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज, सूचना परिसर में प्रदर्शनी का किया शुभारंभ। 

गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सूचना निदेशक विशाल सिंह द्वारा सूचना निदेशालय स्थित “पं० दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर” में

Jan 26, 2026 - 16:10
 0  18
Lucknow: सूचना निदेशक विशाल सिंह ने सूचना भवन परिसर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज, सूचना परिसर में प्रदर्शनी का किया शुभारंभ। 
सूचना निदेशक विशाल सिंह ने सूचना भवन परिसर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज, सूचना परिसर में प्रदर्शनी का किया शुभारंभ। 

लखनऊ: गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सूचना निदेशक विशाल सिंह द्वारा सूचना निदेशालय स्थित “पं० दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर” में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना के अनुरूप कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प दिलाया गया तथा राष्ट्रभक्ति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए।

इस अवसर पर सूचना निदेशक द्वारा परिसर में आयोजित प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। प्रदर्शनी के माध्यम से वर्तमान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय गतिविधियों, जनसूचना प्रणाली, सरकारी योजनाओं तथा सूचना तंत्र से संबंधित कार्यों को प्रदर्शित किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों एवं कर्मचारियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियाँ दी गईं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूचना निदेशक विशाल सिंह ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि एक स्वतंत्र, संप्रभु और गणराज्य देश में जन्म लेने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि हमारी वर्तमान स्वतंत्रता, स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और संविधान निर्माताओं की दूरदृष्टि का परिणाम है। संविधान की प्रस्तावना में निहित मूल भावनाएँ हमें हमारे अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराती हैं। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन संविधान की भावना के अनुरूप ईमानदारी से करे, तो भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकता है।

सूचना निदेशक ने सूचना तंत्र की भूमिका पर विशेष बल देते हुए कहा कि वर्तमान समय में भ्रामक और विकृत सूचनाओं के माध्यम से देश की संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने के प्रयास किए जाते हैं। ऐसे में यह अत्यंत आवश्यक है कि सही, तथ्यपरक और समयबद्ध सूचना जनता तक पहुंचे, जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनविश्वास बना रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर निदेशक सूचना अरविंद कुमार मिश्र ने कहा कि गणतंत्र व्यवस्था हमारे लिए अत्यंत मूल्यवान है और हम सभी भाग्यशाली हैं कि एक स्वतंत्र एवं लोकतांत्रिक देश में अपने मौलिक अधिकारों के साथ जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास साक्षी है कि भारत की धरती पर प्राचीन काल से ही गणतांत्रिक परंपराएँ रही हैं, जिन्हें हमने स्वतंत्रता के बाद संविधान के माध्यम से सुदृढ़ किया है। अपर निदेशक सूचना ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए नागरिकों का जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक है, विशेष रूप से स्वस्थ मतदान व्यवहार लोकतांत्रिक व्यवस्था की पहली शर्त है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय पर्वों के महत्व को समझें, अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों को भी आत्मसात करें और राष्ट्र के प्रति सजग प्रहरी की भूमिका निभाएं।

कार्यक्रम के अंत में सूचना निदेशक विशाल सिंह ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उपस्थितजनों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर वित एवं लेखा अधिकारी संजय कुमार सिंह, सहायक निदेशक अनुराग प्रसाद, आत्रेय मिश्र, सतीश चन्द्र भारती, जितेन्द्र प्रताप सिंह, चंद्र मोहन, चन्द्र विजय वर्मा,  प्रभात श्रीवास्तव, सहित अन्य अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहे।

Also Read- योगी राज में उत्तर प्रदेश बना निवेश का नया केंद्र: एकल खिड़की प्रणाली और डिजिटल प्रक्रियाओं से उद्यमियों को मिला भरोसेमंद माहौल।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।