Political News: JMM नेता ने चुनाव आयोग से की मांग, मतगणना केंद्रों पर सस्पेंड हों इंटरनेट सेवा।
झारखंड में 13 और 20 नवंबर को विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान हुआ और यहां पर लोगों ने अपने घरों से बाहर निकल कर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना होनी है। जिसमें आज फाइनल हो जाएगा कि प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है और कौन प्रदेश की जनता के लिए अच्छा मुख्यमंत्री बनकर सामने आएगा।
- झारखंड में आज मतगरणा
झारखंड में 13 और 20 नवंबर को विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान हुआ और यहां पर लोगों ने अपने घरों से बाहर निकल कर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देने का काम किया। अब उस उम्मीदवार पर आज पूरी तरीके से मोहर लग जाएगी जिसे जनता ने अपने लिए अपने क्षेत्र के लिए चुना है। आज 23 नवंबर को मतगरणा होनी है जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल यही उम्मीद करेंगे कि उनकी प्रदेश में सरकार बने। बताते चले 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीएमएम के साथ में मिलकर चुनाव लड़ा था और यहां पर अपनी सरकार बनाने का काम किया था।
- JMM ने चुनाव आयोग से की मांग
प्रदेश में आज होने वाली मतगणना को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी अन्य राज्यों के इलेक्ट्रॉनिक विशेषज्ञों को यहां तैनात कर रही है। जेएमएम ने मतगणना केंद्रों के पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों को भी पूरी तरह से बैन लगाने की मांग की है। जिससे भारतीय जनता पार्टी किसी भी तरीके से ऐसा कोई काम ना कर सके जिससे चुनाव आयोग को इसका खामियाजा भुगतना पड़े।
- 59 सीटों का जीत का किया था दावा
प्रदेश में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है। यहां 81 सीटों में से 59 सीटों पर चुनाव जीतने की बात कही गई है। तो वहीं बताया गया है कि प्रदेश में 23 ऐसे जिले हैं जहां पर 11 जिलों में तो बीजेपी का खाता ही नहीं खुल रहा बाकी के जिलों में बीजेपी को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है। JMM ने उम्मीद जताई है कि वह पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।
What's Your Reaction?