Kushinagar : कुशीनगर में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना की बैठक संपन्न
जिलाधिकारी ने आम लोगों से अपील की कि आवास योजना के नाम पर कोई धन मांगे तो संबंधित विभाग को सूचना दें ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो। उन्होंने निर्देश दिए कि चिन्हि
कुशीनगर में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में शासी निकाय की बैठक हुई। बैठक में योजना के तहत प्रस्तावित और स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने शासन को डीपीआर भेजने, नगर निकायों से एनओसी लेने जैसे मुद्दों पर जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
स्वीकृत कार्यों की समीक्षा के बाद जिलाधिकारी ने शासी निकाय से आए प्रस्तावों को डूडा के माध्यम से लागू करने की मंजूरी दी। बाकी प्रस्तावित कार्यों के लिए नगर निकायों से एनओसी मिलने पर डीपीआर और आगणन डूडा को भेजने की अनुमति दी गई। एनओसी न मिलने पर अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि कल शाम तक एनओसी उपलब्ध कराएं। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विभिन्न नगर पंचायतों में धन वसूली के मामले सामने आने पर जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को जांच कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने को कहा।
जिलाधिकारी ने आम लोगों से अपील की कि आवास योजना के नाम पर कोई धन मांगे तो संबंधित विभाग को सूचना दें ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो। उन्होंने निर्देश दिए कि चिन्हित अल्पविकसित और मलिन बस्तियों में सड़क, नाली, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता से विकसित की जाएं। सभी विभागों और नगर निकायों के अधिकारियों को कहा गया कि स्वीकृत कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरे हों तथा पारदर्शिता और जनहित का पूरा ध्यान रखा जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार, मु. जफर समेत सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?









