Lucknow : डी.फार्मा प्रवेश के लिए विशेष काउंसलिंग का पांचवां चरण शुरू
पांचवें चरण में सीट आवंटन के बाद अभ्यर्थियों को अपनी सीट फ्रीज करनी होगी। साथ ही तय समय में काउंसलिंग शुल्क और सुरक्षा राशि ऑनलाइन जमा करनी हो
लखनऊ। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने डिप्लोमा इन फार्मेसी (डी.फार्मा) पाठ्यक्रम के लिए विशेष काउंसलिंग का पांचवां चरण शुरू किया है। परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह ऑनलाइन काउंसलिंग चार से ग्यारह नवंबर तक चलेगी।
सभी योग्य अभ्यर्थियों से अपील है कि वे अपने लॉगिन से ज्यादा से ज्यादा संस्थानों के विकल्प चुनें और समय पर काउंसलिंग में हिस्सा लें। यह प्रक्रिया उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के अलावा अल्पसंख्यक संस्थानों में विशेष कोटा की सीटों के लिए भी लागू होगी।
पांचवें चरण में सीट आवंटन के बाद अभ्यर्थियों को अपनी सीट फ्रीज करनी होगी। साथ ही तय समय में काउंसलिंग शुल्क और सुरक्षा राशि ऑनलाइन जमा करनी होगी।
सचिव ने सभी योग्य अभ्यर्थियों से कहा कि वे समय सीमा का पालन करें। परिषद की वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। किसी मदद के लिए परिषद कार्यालय के फोन 0522-2630106, 2630695, 2630667, 2636589 पर संपर्क करें।
ऑनलाइन काउंसलिंग का कार्यक्रम इस प्रकार है:
चॉइस फीलिंग: चार से छह नवंबर तक
सीट आवंटन: सात नवंबर को
सुरक्षा शुल्क जमा और दस्तावेज सत्यापन: आठ से दस नवंबर तक
सीट वापसी की आखिरी तारीख: दस नवंबर को
ऑनलाइन पीआई रिपोर्टिंग की आखिरी तारीख: ग्यारह नवंबर को
Also Click : Hardoi : हरदोई में गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
What's Your Reaction?