Lucknow : प्रबंध निदेशक ने परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, क्षेत्रीय अधिकारी लक्ष्य के अनुरूप कार्य में लाये सुधार
माह जनवरी, 2026 के दिनांक 28.01.2026 तक के संचालन प्रतिफलों की समीक्षा में बस उपयोगिता, लोड फैक्टर, आय प्रतिबस प्रतिदिन व ईधन औसत में गतवर्ष की समान अवधि के
- चालकों को प्रशिक्षित करने के उपरान्त ही मार्ग पर भेजे
- निर्माणाधीन बस स्टेशन के कार्यों में लाए तेजी- प्रभु एन सिंह
लखनऊ : उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक प्रभु एन सिंह की अध्यक्षता में आज वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी 20 क्षेत्रों के क्षेत्रीय प्रबंधकों/सेवा प्रबंधकों, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। प्रबंध निदेशक महोदय बिन्दुवार विषयों की समीक्षा की। प्रबंध निदेशक महोदय ने बैठक में सुगम ऐप से लगने वाले क्रू-डयूटी की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी चालक एवं परिचालक की डयूटी साफ्टवेयर के माध्यम से लगाना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। साफ्टवेयर का विकास डयूटी में पारदर्शिता लाने के लिए ही किया गया है।
माह जनवरी, 2026 के दिनांक 28.01.2026 तक के संचालन प्रतिफलों की समीक्षा में बस उपयोगिता, लोड फैक्टर, आय प्रतिबस प्रतिदिन व ईधन औसत में गतवर्ष की समान अवधि के सापेक्ष प्रदेश में सर्वाधिक गिरावट वाले क्षेत्र/डिपो के अधिकारियों को प्रतिफलों में सुधार हेतु सचेत किया गया तथा निर्देशित किया गया कि स्वयं डिपो/क्षेत्र के संचालन प्रतिफलों की नियमित समीक्षा करें। साथ ही समस्त क्षेत्रों को दिये गये आय के लक्ष्य को शत् प्रतिशत प्राप्त करना सुनिश्चित करें। क्षेत्र के अंतर्गत सबसे खराब प्रतिफल वाले डिपो में क्षेत्रीय प्रबन्धक/सेवा प्रबन्धक द्वारा पृथक-पृथक दिवस में डिपो का भ्रमण कर प्रतिफलों में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में प्रदेश भर में होने वाली बस दुर्घटना की समीक्षा की गयी। उन्होंने सड़क सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन कराने के निर्देश दिये, जिससे कि दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले मौत के आकड़ों में 50 प्रतिशत तक कमी लाई जाए। वर्तमान में परिवहन निगम की बसों से हो रही दुर्घटनाओं के कारण जनधन की हानि एवं बसों का संचालन सुदृढ़ न होने के कारण मुख्यालय से स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि चालकों को बगैर प्रशिक्षण दिलाये मार्ग पर न भेजा जाए। चालकों को यातायात एवं सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक कर नियमित उनकी काउन्सलिंग की जाए। साथ ही चालकों का ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट भी किया जाए। गत वर्ष जनवरी 2025 ने फ़ैटल दुर्घटनाओं की कुल संख्या 23 एवं घायलों की संख्या 55 रही जबकि इस वर्ष माह जनवरी में 08 फ़ैटल एवं घायलों की संख्या 27 रही , गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष सुधार हुआ है।
बैठक में उन्होंने कहा कि विभिन्न जनपदों में बन रहे बस स्टेशनों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जनपद हमीरपुर में डिपो कार्यशाला को भूमि आवंटित किये जाने हेतु लगभग 690 लाख रूपये के सापेक्ष लगभग 345 लाख रूपये प्रथम किस्त के रूप में अवमुक्त कर दी गयी है। इसी प्रकार जनपद सिद्धार्थनगर में बस स्टेशन बासी के पुनर्निर्माण हेतु प्रथम किस्त के रूप में लगभग 152 लाख रूपये, जनपद संभल के चन्दौसी में नवनिर्माण कराये जाने वाले बस स्टेशन लगभग 150 लाख रूपये, जनपद रायबरेली के सलोन बस स्टेशन के पुनर्निर्माण हेतु लगभग 150 लाख रूपये अवमुक्त किये गये हैं। साथ ही अधिशाषी अभियन्ता को यह निर्देश दिये गये कि उक्त कार्यों की समीक्षा की जाये ताकि कार्यों में तेजी लायी जा सके, जिससे कि इसका लाभ जल्द से जल्द प्रदेश की जनता को मुहैया कराई जा सके।
What's Your Reaction?









