Lucknow News: झूठ व लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम का स्पष्ट संकेत कर रहे चुनाव परिणामः सीएम योगी (CM Yogi)
CM Yogi Adityanath ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम ने समाजवादी पार्टी के परिवारवाद और झूठ की राजनीति को पूर्ण विराम देते हुए डबल इंजन सर....

मुख्यांश-
- पत्रकारों से बातचीत में उत्तर प्रदेश के CM ने कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुरक्षा, सुशासन व लोककल्याणकारी कार्यों की विजय
- मां यमुना के तट पर बसी दिल्ली भी विकास का करेगी रसास्वादनः सीएम योगी (CM Yogi)
- भले ही राजनीतिक स्वार्थ के लिए समाजवादी पार्टी कितना ही झूठ का सहारा क्यों न ले ले, लेकिन जनता-जनार्दन उन्हें सबक सिखाने के लिए पूरी तत्परता से कर रही कार्यः CM
- सीएम ने ढाई दशक बाद दिल्ली में कमल खिलाने के लिए पीएम, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गृह मंत्री व केंद्रीय नेतृत्व का किया अभिनंदन
By INA News Lucknow.
CM Yogi Adityanath ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दिल्ली विधानसभा और उप्र के अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम झूठ एवं लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम का स्पष्ट संकेत कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्ष से जो सेवा, सुरक्षा, सुशासन और लोककल्याणकारी कार्य निरंतर चल रहे हैं, यह उनकी विजय है। दिल्ली में विजयी हुए सभी प्रत्याशियों, भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को हृद्य से बधाई देता हूं।
- ढाई दशक बाद दिल्ली में कमल खिलाने के लिए अभिनंदन
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि ढाई दशक के बाद दिल्ली में कमल खिलाने के लिए प्रधानमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रणनीतिकार गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह समेत केंद्रीय नेतृत्व का हृदय से अभिनंदन करता हूं। दिल्ली में झूठ व लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम लगा है। अब हमारी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वासी भी विकास, सुशासन और लोककल्याण योजनाओं का सही लाभ प्राप्त करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग ढाई दशक के साथ ही 11 वर्ष से जो स्थिति पैदा कर दी गई थी, उसने दिल्ली को बहुत पीछे धकेल दिया। जनता को बुनियादी सुविधाओं से वंचित किया। वेलफेयर के नाम पर वास्तविक लोककल्याणकारी योजनाओं से जनता को वंचित रखकर जिस प्रकार की लूट व झूठ की राजनीति को प्रश्रय दिया गया, उसका पर्दाफाश हुआ।
- विकास का रसास्वादन करेगी मां यमुना के तट पर बसी दिल्ली
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहाकि मां यमुना के तट पर बसी दिल्ली विकास का रसास्वादन करेगी दिल्लीवासियों को उन सभी वेलफेयर स्कीम का लाभ प्राप्त हो पाएगा, जिसमें पिछले 11 वर्ष से आम आदमी पार्टी सरकार बैरियर का काम कर रही थी।
- मिल्कीपुर ने डबल इंजन सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के मॉडल को किया अंगीकार
CM Yogi Adityanath ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम ने समाजवादी पार्टी के परिवारवाद और झूठ की राजनीति को पूर्ण विराम देते हुए डबल इंजन सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के मॉडल को अंगीकार किया है।
यह परिणाम बताता है कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए समाजवादी पार्टी भले ही कितने झूठ का सहारा क्यों न ले ले, कितना बड़ा प्रोपेगैंडा क्यों न कर ले, लेकिन जनता-जनार्दन उन्हें सबक सिखाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। लगभग 61000 वोट से भाजपा के चंद्रभानु पासवान की विजय इस बात को प्रमाणित करती है कि जनता-जनार्दन का विश्वास डबल इंजन की भारतीय जनता पार्टी सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में है।
- सुखद भविष्य की ओर ले जाने की नई प्रेरणा प्रदान कर रहे यह परिणाम
CM Yogi Adityanath ने कहा कि चंद्रभानु पासवान के विजयी होने पर भारतीय जनता पार्टी व सहयोगी दलों के पदाधिकारियों, अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं को हृदय से अभिनंदन करता हूं और आश्वस्त करता हूं कि डबल इंजन सरकार पर उन्होंने जो विश्वास जताया है, सरकार उनकी आशा व अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी। सीएम ने कहा कि झूठ-लूट की राजनीति को पूर्ण विराम देने के लिए दिल्ली व उप्र के चुनाव परिणाम अभिनंदनीय हैं। यह सुखद भविष्य की ओर ले जाने की नई प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं।
What's Your Reaction?






