Lucknow News: बड़े मंगल पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया भंडारे का आयोजन, केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक सहित कई नेता पहुंचे

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि बड़ा मंगल उत्तर प्रदेश की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का अनूठा पर्व है, जो विशेष रूप से राजधानी लखनऊ में लोक आस्था, सामाजिक ...

Jun 3, 2025 - 22:18
 0  45
Lucknow News: बड़े मंगल पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया भंडारे का आयोजन, केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक सहित कई नेता पहुंचे

By INA News Lucknow.

लखनऊ : प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल द्वारा ज्येष्ठ मास के चतुर्थ बड़े मंगल के पावन अवसर पर लखनऊ स्थित अपने मंत्री आवास में भंडारे का आयोजन कर भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और कल्याण के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि बड़ा मंगल उत्तर प्रदेश की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का अनूठा पर्व है, जो विशेष रूप से राजधानी लखनऊ में लोक आस्था, सामाजिक समरसता, सहयोग और श्रद्धा का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी की उपासना शक्ति, भक्ति और सेवा की प्रेरणा देती है। जब समाज मिलकर एक-दूसरे की सहायता करता है, तभी सच्चे अर्थों में धर्म और मानवता की विजय संभव होती है।इस भंडारे में भाजपा के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, महामंत्री दुष्यंत गौतम तथा विधान परिषद अध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक भी प्रमुख रूप से शामिल हुए। इनके साथ मंत्रीगण ए.के. शर्मा, जयवीर सिंह, नंद कुमार गुप्ता ‘नदी’, अनिल राजभर, राकेश सचान, आशीष पटेल, जे.पी.एस. राठौर, संजय निषाद, अनिल कुमार, सुनील शर्मा, संदीप सिंह, रविंद्र जायसवाल, नरेंद्र कश्यप, अरुण सक्सेना, दानिश अंसारी, अजीत पाल एवं जसवंत सैनी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी सहित प्रमुख सचिवगण संजय प्रसाद, अनिल गर्ग, प्रदीप दुबे, आलोक कुमार, मुकेश मेश्राम, सेल्वा कुमारी जे., डॉ. एम.के. सुंदरम एवं डॉ. हरि ओम ने भी सहभागिता की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow