Lucknow : उत्तर प्रदेश में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने किया शुभारंभ
उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के महत्व पर जोर दिया। यह अभियान उत्तर प्रदेश में 22 वर्ष बाद बड़े स्तर पर चला, जिसमें घर-घर जाकर हर मतदाता का सत्याप
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया और कार्यक्रम को संबोधित किया। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, राज्य स्वीप आइकन सुधा सिंह और अनुष्का चौबे, जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर लगभग 500 अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को मतदाता की शपथ दिलाई गई। निर्वाचन के बढ़ते कदम थीम पर जर्नी ऑफ इलेक्शन प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया, जिसमें समय-समय पर निर्वाचन प्रक्रिया में आए बदलाव दिखाए गए।
कार्यक्रम में महिला और युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित किया गया। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में बेहतरीन काम करने वाले 75 बूथ लेवल अधिकारियों, 75 बीएलओ सुपरवाइजर, 18 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और 6 जिला निर्वाचन अधिकारियों (एटा, बाराबंकी, औरैया, शामली, महोबा, फतेहपुर) को सम्मानित किया गया। साथ ही 18 वर्ष पूरे करने वाले 15 युवा मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड दिए गए और 5 महिला मतदाताओं को विशेष सम्मान दिया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि इस वर्ष की थीम “मेरा भारत, मेरा वोट” है। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी और इसी दिन को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। पहला राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2011 में मनाया गया था और तब से हर साल यह आयोजन होता है।
उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के महत्व पर जोर दिया। यह अभियान उत्तर प्रदेश में 22 वर्ष बाद बड़े स्तर पर चला, जिसमें घर-घर जाकर हर मतदाता का सत्यापन किया गया। इसके नतीजे में 6 जनवरी को जारी आलेख्य मतदाता सूची में कुल 12 करोड़ 55 लाख 56 हजार 25 मतदाताओं के नाम शामिल हुए।
नवदीप रिणवा ने कहा कि अभी भी कुछ नागरिक, खासकर महिलाएं और 18 से 20 वर्ष के युवा, मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाए हैं। उनकी भागीदारी जरूरी है। इसी के लिए 11 और 18 जनवरी को विशेष अभियान चले, जिनमें 7 लाख से ज्यादा आवेदन आए। 31 जनवरी को फिर विशेष अभियान होगा। सभी से अपील है कि इस दिन अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची में नाम जांचें। अगर नाम पहले था लेकिन अब नहीं है तो फार्म-06 और घोषणा पत्र भरकर नाम जुड़वा सकते हैं।
उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों की भूमिका की तारीफ की और कहा कि तकनीक से उनके काम की निगरानी हो रही है, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ी है। नागरिकों से अपील की गई कि वे उत्तर प्रदेश सीईओ की वेबसाइट, ईसीआई नेट ऐप या 1950 हेल्पलाइन से नाम जांचें। राजनीतिक दलों से भी आग्रह है कि वे पात्र लोगों के नाम जुड़वाने में सहयोग करें।
सूचनाएं voters.eci.gov.in पोर्टल, सीईओ उत्तर प्रदेश वेबसाइट, ईसीआई नेट ऐप, 1950 हेल्पलाइन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए पहुंचाई जा रही हैं। “अपने बूथ लेवल ऑफिसर से संपर्क करें” विकल्प भी उपलब्ध है। कार्यक्रम के अंत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी से अभियान में सहयोग कर मतदाता सूची को सही बनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि आगे उत्कृष्ट काम करने वाले अधिकारियों और टीमों को विदेशी अध्ययन भ्रमण पर भेजने की योजना पर विचार हो रहा है।
Also Click : डिजिटल माध्यम से योगी सरकार की रोजगारपरक योजनाओं को आम जन तक पहुंचा रहा यूपीकॉन
What's Your Reaction?









