Lucknow : निर्माण श्रमिकों के हित में संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु समय से नवीनीकरण अनिवार्य

अपर श्रमायुक्त लखनऊ क्षेत्र कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि बोर्ड की किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निर्माण श्रमिक का बोर्ड में पंजीकृत होना तथा पंजीकरण का समय

Jan 6, 2026 - 23:18
 0  20
Lucknow : निर्माण श्रमिकों के हित में संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु समय से नवीनीकरण अनिवार्य
Lucknow : निर्माण श्रमिकों के हित में संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु समय से नवीनीकरण अनिवार्य

04 वर्ष से अधिक समय से नवीनीकरण न कराने वाले श्रमिक होंगे निष्क्रिय सूची में शामिल

लखनऊ : उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के कल्याण हेतु अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य श्रमिकों एवं उनके परिवारों को सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है।
बोर्ड द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं में कन्या विवाह सहायता योजना, मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना, सन्त रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना तथा अटल आवासीय विद्यालय योजना शामिल हैं। इन योजनाओं के अंतर्गत श्रमिकों की पुत्रियों के विवाह हेतु आर्थिक सहायता, सन्तानों के जन्म पर पौष्टिक आहार के लिए सहयोग, कक्षा-01 से उच्च शिक्षा तक छात्रवृत्ति, गंभीर बीमारी की स्थिति में उपचार व्यय की प्रतिपूर्ति, मृत्यु अथवा दिव्यांगता की दशा में आश्रितों को सहायता तथा कक्षा-06 से कक्षा-12 तक निःशुल्क आवासीय शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाती है।
अपर श्रमायुक्त लखनऊ क्षेत्र कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि बोर्ड की किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निर्माण श्रमिक का बोर्ड में पंजीकृत होना तथा पंजीकरण का समय से नवीनीकरण होना अनिवार्य है। श्रमिक अपने लेबर/श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण नजदीकी C.S.C. ई-डिस्ट्रिक्ट सेंटर, C.S.C. e-gov  सेंटर अथवा बोर्ड की वेबसाइट upbocw.in  के माध्यम से करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिन श्रमिकों ने पिछले 04 वर्ष या उससे अधिक समय से अपने लेबर/श्रमिक पंजीकरण कार्ड का नवीनीकरण नहीं कराया है, उन्हें दिनांक 31 जनवरी 2026 के पश्चात निष्क्रिय सूची में सम्मिलित कर दिया जाएगा, और ऐसे श्रमिकों को पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की गणना में शामिल नहीं किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा-06 एवं कक्षा-09 में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक संचालित की जा रही है। आवेदन कार्यालय में ऑफलाइन तथा बोर्ड की वेबसाइट upbocw.in  के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। सभी पात्र श्रमिकों से अपने बच्चों के प्रवेश हेतु समय से आवेदन करने की अपील की गई है।
अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश संबंधी अधिक जानकारी के लिए
1. एस.वी. सिंह, प्रधानाचार्य, अटल आवासीय विद्यालय, लखनऊ (मो0-8684000790)
2. शक्ति राय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, लखनऊ (मो0-9335291004)
से संपर्क किया जा सकता है।

Also Click : Balrampur : पीएचसी सराय खास पर सीएमओ का औचक निरीक्षण, डॉक्टर समेत 5 कर्मचारी अनुपस्थित, वेतन रोकने का आदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow