Lucknow : पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने लखनऊ दर्शन इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस सेवा को हरी झंडी दिखाई
पर्यटन मंत्री ने कहा कि लखनऊ का गौरवशाली अतीत और समृद्ध परंपराएं हैं। यहां ऐतिहासिक भवन, धार्मिक स्थल और नवाबी विरासत मौजूद है। नई पीढ़ी को अपनी विरासत से जोड़
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने 1090 चौराहे से लखनऊ दर्शन इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सेवा देशी-विदेशी पर्यटकों और शहरवासियों को लखनऊ की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों से परिचित कराने के लिए शुरू की गई है। बस 1090 चौराहे से शुरू होकर विधान सभा, हजरतगंज, बेगम हजरत महल पार्क, छतर मंजिल, रेजीडेंसी और अन्य प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराती है। यात्रियों को सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था होगी। साथ ही उन्हें तुलसी का बीज भी दिया जाएगा। बस में प्रशिक्षित गाइड मौजूद रहेंगे, जो विभिन्न स्थानों के इतिहास और महत्व के बारे में जानकारी देंगे।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि लखनऊ का गौरवशाली अतीत और समृद्ध परंपराएं हैं। यहां ऐतिहासिक भवन, धार्मिक स्थल और नवाबी विरासत मौजूद है। नई पीढ़ी को अपनी विरासत से जोड़ने और विदेशी पर्यटकों को लखनऊ की गौरवगाथा से परिचित कराने के लिए यह सेवा शुरू की गई है। यह बस 7 जनवरी से नियमित रूप से चलेगी।
उन्होंने बताया कि पर्यटन क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ते हैं और स्थानीय लोगों की आमदनी में इजाफा होता है। लखनऊ दर्शन बस सेवा राजधानी की नई पहचान बनेगी। अगले चरण में इस सेवा को राष्ट्र प्रेरणा स्थल तक विस्तारित करने की योजना है। पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बसों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है।
यूपीएसटीडीसी के प्रबंध निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि बस सेवा प्रतिदिन दो पालियों (सुबह और शाम) में चलेगी। यात्री अपनी सुविधा अनुसार टूर पैकेज चुन सकते हैं। वयस्कों (12 वर्ष से अधिक) के लिए प्रति व्यक्ति किराया 500 रुपये और बच्चों (5 से 12 वर्ष) के लिए 400 रुपये है। 31 जनवरी तक टिकट बुकिंग पर 10 प्रतिशत छूट दी जाएगी। इच्छुक यात्री यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। यात्रा स्थल पर ऑफलाइन टिकट भी उपलब्ध होंगे। इस सेवा से पर्यटकों को लखनऊ की नवाबी तहजीब, ऐतिहासिक स्थलों और आधुनिक आकर्षणों का एक साथ आनंद मिलेगा। पर्यटन विभाग के महानिदेशक राजेश कुमार द्वितीय और अन्य अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे।
Also Click : Balrampur : पीएचसी सराय खास पर सीएमओ का औचक निरीक्षण, डॉक्टर समेत 5 कर्मचारी अनुपस्थित, वेतन रोकने का आदेश
What's Your Reaction?