Maha Kumbh 2025: एरियल सर्वे कर CM Yogi ने महाकुम्भ (Maha Kumbh) में श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन का लिया जायजा
मालूम हो कि CM Yogi पहले ही अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं कि भारी संख्या में देश और प्रदेश के विभिन्न शहरों से श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं और उन...
सार-
- CM Yogi ने शनिवार को प्रयागराज दौरे पर हवाई सर्वे कर महाकुम्भ (Maha Kumbh) को जाने वाले सभी मार्गों का किया अवलोकन
- प्रयागराज महाकुम्भ (Maha Kumbh) क्षेत्र की ओर जाने वाले सभी मार्गों का किया मुआयना, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
- CM Yogi के निर्देश पर श्रद्धालुओं के वाहनों और परिवहन निगम की बसों के निर्बाध संचालन के लिए किए गए हैं विशेष प्रबंध
By INA News Maha Kumbh Nagar.
CM Yogi ने शनिवार को अपने प्रयागराज दौरे पर पूरे प्रयागराज शहर का हवाई सर्वे किया। शहर के एरियल सर्वे के दौरान उन्होंने प्रयागराज महाकुम्भ (Maha Kumbh) क्षेत्र की ओर जाने वाली सभी रोड्स का मुआयना किया। इसके साथ ही सीएम ने महाकुम्भ (Maha Kumbh) क्षेत्र का भी हवाई सर्वे कर स्थितियों का जायजा लिया।
एरियल सर्वे के दौरान मुख्यमंत्री का विशेष फोकस उन रोड्स के मुआयने पर रहा, जो विभिन्न जनपदों से प्रयागराज को जोड़ती हैं। हाल ही में मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दौरान और इसके बाद इन रोड्स पर अत्यधिक मात्रा में ट्रैफिक देखा गया था। उल्लेखनीय है कि प्रयागराज को विभिन्न जनपदों से जोड़ने वाले 7 प्रमुख मार्ग हैं और मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु अपने निजी वाहनों व उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों में सवार होकर महाकुम्भ (Maha Kumbh) पहुंचे थे।
मालूम हो कि CM Yogi पहले ही अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं कि भारी संख्या में देश और प्रदेश के विभिन्न शहरों से श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं और उनके आवागमन को सुगम बनाने के लिए तमाम व्यवस्थाएं और सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर CM Yogi के निर्देश हैं कि हाईवेज और सिटी के अंदर कहीं भी जाम की स्थिति न बने। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए सभी मार्गों पर पार्किंग की उचित व्यवस्था की गई है।
सुनिश्चित किया गया है कि श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग में खड़े कराए जाएं और पार्किंग से संगम क्षेत्र तक उनके आने-जाने की उचित व्यवस्था की गई है। संगम क्षेत्र तक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई भाषाओं में साइनेजेस की भी व्यवस्था की गई है। हाईवेज पर श्रद्धालुओं के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
What's Your Reaction?









