सम्भल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नकली देसी घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार।
Sambhal: सम्भल में पुलिस ने नकली देसी घी बनाने वाले गैंग का खुलासा कर नकली घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है मौके से भारी तादात में नकली....
रिपोर्ट- उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल में पुलिस ने नकली देसी घी बनाने वाले गैंग का खुलासा कर नकली घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है मौके से भारी तादात में नकली देसी घी, घी बनाने का सामान पैकिंग, पैकिंग के उपकरण बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एएसपी के नेतृत्व में धनारी थाना पुलिस ने बड़ौत से छोटा हाथी से लाए गए छोटा हाथी वाहन को पकड़ा। वाहन में नकली घी के अलावा चालक एवं एक नकली घी निर्माता भी मौजूद था। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो बागपत के बड़ौत में नकली घी बनाने वाले गैंग की जानकारी सामने आई.पुलिस ने नकली घी फैक्ट्री में छापेमारी कर मौके से नौसौ लीटर नकली देसी घी,घी में खुशबू करने का सेंट, पैकिंग, घी पैक करने के उपकरण, पैकिंग पर कीमत कोड आदि छपाई के उपकरण तराजू प्रैस समेत घी बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान एवं घी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर नकली घी बनाने वाले गैंग का खुलासा किया है। एसपी ने बताया कि गैंग प्रतिदिन डेढ़ हजार क्विंटल नकली घी बनाता था।
वेजिटेविल घी एवं रिफाइंड में देसी घी का सेंट मिला कर गैंग नकली घी बनाता था अमूल मधूसूदन पतंजलि जैसे ब्रांड के पैकिंग में पैक कर नकली घी को दिल्ली एनसीआर एवं आसपास के जिलों में सप्लाई करता था गैंग नकली नमक एवं काफी भी बनाता था। अब तक गैंग चौउअन हजार लीटर घी बना कर बेच चुका है। संगीन धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Also Read- रक्षाबंधन पर तिरंगा राखियों की धूम, हर घर तिरंगा अभियान को महिलाओं का समर्थन।
What's Your Reaction?