Hardoi News: 51 जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह- वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित तेइसवां सामूहिक विवाह का आयोजन। 

ट्रस्ट के सचिव अतुलकान्त द्विवेदी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 51 सामूहिक विवाह व निकाह संम्पन्न होंगे...

Dec 1, 2024 - 20:45
 0  54
Hardoi News: 51 जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह- वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित तेइसवां सामूहिक विवाह का आयोजन। 

हरदोई। वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित तेइसवां सामूहिक विवाह आगामी14 दिसंबर 2024 दिन शनिवार को स्थानीय घंटाघर(विक्टोरिया भवन) में सम्पन्न होगा। यह जानकारी ट्रस्ट के सचिव अतुलकान्त द्विवेदी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 51 सामूहिक विवाह व निकाह संम्पन्न होंगे। चूंकि पिछले 3 वर्षो  से ट्रस्ट की ट्रस्टी पल्लवी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सामूहिक विवाह कराती आ रही है।

इसलिए इस वर्ष 35 विवाह व निकाह संम्पन्न कराये जाएंगे शेष विवाह पल्लवी द्वारा करवाये जाएंगे।ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी अरुणेश बाजपेई के द्वारा प्राप्त हुए सभी आवेदन पत्रों का गहनता से परिशीलन करते हुये 35 आवेदन पत्रों को पात्र बताया।कुल आज कुल 25 लोगो को टोकन जारी किये गये। जिन आवेदन पत्रों में आंशिक कमी पाई गई उन लोगो को 5 दिन का समय दिया गया है ताकि वह लोग आवेदन पत्रों की पाई गई कमियों को दूर कर सके।

Also Read- Hardoi News: एसपी के आदेश पर 3 सीओ के शक्तिक्षेत्रों में बदलाव, शिल्पा कुमारी को यूपी 112 की जिम्मेदारी।

प्रबन्ध न्यासी भुवन चतुर्वेदी वर्चयुली रूप से उपस्थित होकर सभी सहयोगियों का उत्साह वर्धन किया।साक्षात्कार ट्रस्ट के सदस्य अशोक श्रीवास्तव ,श्रवण कुमार "राही" ,सरिता अग्रवाल आलोकिता श्रीवास्तव, गिरीश मिश्रा, श्रवण दीक्षित ,अनिल मिश्रा द्वारा लिया एवं व्यवस्था  न्यासीकरुणा शंकर द्विवेदी व अविनाश चन्द्र गुप्ता द्वारा की गई  ट्रस्टी  अरुणेश बाजपेई व अतुल कांत द्विवेदी द्वारा जोड़ों व उनके परिजनों को सामूहिक विवाह के नियम एवं कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई इस मौके पर प्रेम शुक्ला,अरुणा राठौर पवन, कमला शंकर एवं वर पक्ष और वधू पक्ष के परिजन उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।