Political News: मायावती ने कांग्रेस और सपा पर साधा निशाना, बोली- बांग्लादेश पर क्यों नहीं बोलते?
उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद में हुए सर्वे के दौरान बवाल पर पांच लोगों की मौत के बाद से लगातार राजनीति होती हुई दिखाई दे रही है। यहां....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधने का काम किया है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों मुस्लिम वोटो को लुभाने की कोशिश कर रही है इसीलिए बांग्लादेश के मुद्दों पर बात नहीं कर रही।
- बांग्लादेश के मुद्दों पर साथ ली गई चुप्पी
उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद में हुए सर्वे के दौरान बवाल पर पांच लोगों की मौत के बाद से लगातार राजनीति होती हुई दिखाई दे रही है। यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी संभाल में पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात करने की कोशिश कर रहे हैं जिनको पुलिस के द्वारा रोक दिया गया है तो वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी लगातार भाजपा सरकार पर निशाना साध रही है। इन सब के बीच बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामलों को भटकाकर मुस्लिम वोटो को पाने के लिए संभल की बात कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश में जिन हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं उनमें से ज्यादातर दलित और पिछड़े वर्ग के लोग शामिल है।
Also Read- योगी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि: रोशन हुआ गोण्डा का बुटहनी वनटांगिया गांव।
- मायावती ने बीजेपी से की मांग
बताते चले कि बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार की तख्तापलट होने के बाद से लगातार हिंदुओं पर अत्याचार होने के मामले सामने आ रहे हैं। कभी उनके मंदिरों को तोड़ा जा रहा है तो कभी हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। इन सबके बीच मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दावा किया है कि संभल की आड़ में कांग्रेस और सपा वोट बैंक की राजनीति कर रही है। यह दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। वहीं उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सरकार को आगे आना चाहिए और इन अत्याचारों को जल्द से जल्द रोकने का काम करना चाहिए। उन्होंने कहा इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए और बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक साथ आवाज उठानी चाहिए।
What's Your Reaction?