Deoband News: देवबंद में बस स्टेशन के लिए नगर पालिका ने परिवहन निगम को दी जमीन।
बोर्ड की बैठक में सभी प्रस्ताव सर्वसम्माति से पारित, आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना को हरी झंडी....
देवबंद। नगर पालिका परिषद में बृहस्पतिवार को बोर्ड की बैठक का आयोजन हुआ। इसमें आय-व्यय समेत विकास से संबंधित सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए। इसमें प्रमुख समस्या रोडवेज बस स्टेशन के लिए नगर पालिका के स्वामित्व की जमीन 30 वर्षों के लिए परिवहन विभाग को पट्टे पर देने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई।
पालिका सभागार में हुई बोर्ड की बैठक में सर्वसम्माति से वर्ष 2025-26 के लिए अनुमानित आय 59 करोड़ 58 लाख 89 हजार रुपये और अनुमानित व्यय 49 करोड़ 17 लाख 10 हजार रुपये का बजट स्वीकार किया गया। रोडवेज बस स्टेशन के लिए जमीन दिए जाने, जनहित में आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना किए जाने के प्रस्ताव पर मोहर लगाई गई। चेयरमैन विपिन गर्ग ने कहा कि जनप्रतनिधियों एवं जनता की मांग मद्देनजर आधुनिक बस स्टेशन की स्थापना कराए जाने के लिए परिवहन निगम को पालिका की स्वामित्व वाली जमीन को पट्टे पर देने का प्रस्ताव स्वीकार किया गया है।
Also Read- Deoband News: देवबंद सीएचसी में नए ओपीडी कक्ष और अस्पताल का हुआ उद्घाटन।
अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने की। इस मौके पर ईओ डा धीरेंद्र राय, सभासद मनोज सिंघल, सुधा अजय गांधी, हैदर अली, कुलदीप सैनी, शाहिद हसन, हारिस सैयद, इकबाल अंसारी, विपिन त्यागी, औसाफ सिद्दीकी, अंकित राणा, रिहाना, आयशा, रविंद्र चौधरी, महक चौहान, अर्जुन सिंघल, अख्तर अंसारी, नाहिदा खानम आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?









