Hardoi News: NHM संविदा कर्मचारी संघ ने उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग अपर्णा यादव को सौंपा ज्ञापन। 

उतर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मयंक प्रताप सिंह के आह्वान पर एनएचएम ...

May 27, 2025 - 19:06
 0  49
Hardoi News: NHM संविदा कर्मचारी संघ ने उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग अपर्णा यादव को सौंपा ज्ञापन। 

हरदोई: उतर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मयंक प्रताप सिंह के आह्वान पर एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ जनपद हरदोई के जिलाध्यक्ष जावेद खान के नेतृत्व में सात सूत्रीय मांग को लेकर माननीय उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन मा उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग को सौंपे।

ज्ञापन में सात सूत्रीय मांगों को लेकर संगठन ने कहा है कि यदि सरकार हमारी मांगों को नही मानती है तो हम सभी संविदा कर्मी धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे । धरना प्रदर्शन के दौरान अगर मरीजों को कोई दिक्कत आती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। जावेद खान ने बताया कि हमारी सात सूत्रीय लंबित मांगों में से सरकार ने कोई भी मांग पूरी नहीं की है हम लोगों को बार बार झूठा आश्वासन दिया जाता है।

हमारी विशेष मांग 

  1. म्युचुअल स्थानांतरण तत्काल लागू किया जाय।
  2. संविदा कर्मचारियों हेतु EPF ग्रेड पे व DA का निर्धारण करना ।
  3. NTEP में 7 व 10 ,15 व 20 वर्ष से अधिक की सेवा पूर्ण कर चुके कर्मचारियों को लॉयल्टी बोनस दिया जाना ।
  4. आरसीएच ( एमसीटीएस ) कंप्यूटर ऑपरेटर का जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजन करना 
  5. एच आर का लाभ दिया जाय।
  6. स्वास्थ्य बीमा लाभ दिया जाय।
  7. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना का चार वर्ष से लंबित प्रोत्साहन राशि का भुगतान शीघ्र किया जाय।

Also Read- Hardoi News: जिलाधिकारी अनुनय झा ने जन सुनवाई में सुनीं समस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश।

संगठन ने अवगत कराया हैं कि यदि 5 जून 2025 तक मांगे नहीं मानी गई तो संगठन प्रदेश व्यापी आंदोलन करने को बाध्य होगा ।इस अवसर पर संगठन के जिला महामंत्री डॉ रमलखन गुप्ता अनुज, अनुराग स्टॉफ नर्स रुचि अरविंद मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।