Noida : मानक दैनिक मानव जीवन की आधारशिला : गीता पंडित
यह हमें गुणवत्ता, सुरक्षा, विश्वसनीयता और भरोसा प्रदान करता है। इसलिए समाज में भारतीय मानक ब्यूरो की भूमिका सराहनीय है, लेकिन इस गुणवत्ता को जनसाझेदारी से

नोएडा में विश्व मानक दिवस पर भारतीय मानक ब्यूरो ने किया स्टेकहोल्डर्स कॉन्क्लेव का आयोजन
नोएडा। विश्व मानक दिवस पर ग्रेटर नोएडा के होटल सरोवर प्रीमियर में भारतीय मानक ब्यूरो के नोएडा शाखा कार्यालय के द्वारा मानक महोत्सव पखवाड़ा श्रृंखला के अंतर्गत एक स्टेकहोल्डर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। इसके पूर्व जिला मथुरा, जिला ग्वालियर एवं जिला झांसी में ऐसे समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद दादरी की चेयरपर्सन गीता पंडित, पद्म श्री किरन सहगल एवं भारतीय मानक ब्यूरो नोएडा शाखा कार्यालय के निदेशक एवं प्रमुख विक्रांत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। इस समारोह में क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयां, गैर सरकारी सामाजिक संगठन, उपभोक्ता संगठन, शिक्षण संस्थान एवं सामाजिक कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चेयरपर्सन गीता पंडित ने कहा कि मानक हमारे दैनिक जीवन की आधारशिला है। यह हमें गुणवत्ता, सुरक्षा, विश्वसनीयता और भरोसा प्रदान करता है। इसलिए समाज में भारतीय मानक ब्यूरो की भूमिका सराहनीय है, लेकिन इस गुणवत्ता को जनसाझेदारी से सुनिश्चित करना समाज का भी दायित्व है। उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यप्रणाली की मुक्त कंठ से सराहना की।
पद्म श्री किरन सहगल ने भी भारतीय मानक ब्यूरो की व्यवस्था को समाज के लिए एक जरूरी व्यवस्था बताते हुए बीआईएस केयर एप के माध्यम से वस्तु की गुणवत्ता जांचने की सुविधा को जनोपयोगी बताया। समारोह को टिन कोटेड वायर, चन्द्रा इलैक्ट्रिकल, लैडिक्स प्रा. लिमिटेड आदि इकाइयों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी कार्यप्रणाली की प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से महामाया बालिका इंटर कॉलेज एवं सावित्री बाई फूले कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत कराकर बीआईएस केयर एप तथा गुणवत्ता उत्पादों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो के साथ अच्छा कार्य कर रहे गैर सरकारी संगठन नवदीप संस्था, रिसोर्स पर्संस, औद्योगिक इकाइयों, मानक क्लबों के मेंटर्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक एवं प्रमुख विक्रांत ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो की नीति एवं कार्य प्रणाली आमजन के लिए उपयोगी है, उन्होंने कहा कि सटक और समृद्ध भविष्य केवल सहयोग और साझेदारी के माध्यम से ही संभव है और बीआईएस इसी साझा प्रयास में देश को नेतृत्व प्रदान करता है। अंत में सहायक निदेशक रसोजित चोंगदर ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। समारोह में निदेशक वीरेंद्र रावत, उपनिदेशक अफसर इमाम, हर्षित कुमार जैन, विष्णु दयाल जट, अमरदीप जायसवाल आदि उपस्थित रहे। समारोह का संचालन आकाश यादव प्रियंका गोयल ने संयुक्त रूप से किया।
Also Click : Hardoi : थाना संडीला पुलिस ने अवैध पटाखों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा
What's Your Reaction?






