Lucknow: संविधान दिवस पर उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली संविधान के प्रति कर्तव्य पालन की शपथ।
संविधान दिवस पर उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बुधवार 26 नवम्बर 2025 को संविधान के प्रति कर्तव्य
लखनऊ: संविधान दिवस पर उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बुधवार 26 नवम्बर 2025 को संविधान के प्रति कर्तव्य पालन की शपथ ली। इस अवसर पर अकादमी परिसर में अकादमी के अध्यक्ष प्रो. जयंत खोत, उपाध्यक्ष विभा सिंह एवं निदेशक डॉ. शोभित कुमार नाहर की अगुआई में शपथ पत्र का पाठ किया गया।
इसमें शपथ ली गई कि हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए, दृढ़ संकल्प होकर हम सभी संविधान दिवस के अवसर पर, एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी सहित कथक केन्द्र और रेडियो जयघोष के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?









