Mau News: 'पुलिस झण्डा दिवस' के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा पुलिस लाइन में किया गया पुलिस ध्वज का ध्वजारोहण।

पुलिस कार्मिकों के प्रतीकात्मक फ्लैग चिन्ह लगाकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने हेतु किया गया प्रेरित....

Nov 23, 2024 - 15:49
Nov 23, 2024 - 15:49
 0  16
Mau News: 'पुलिस झण्डा दिवस' के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा पुलिस लाइन में किया गया पुलिस ध्वज का ध्वजारोहण।

मऊ। शनिवार को ‘पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी द्वारा पुलिस लाइन में पुलिस_ध्वज का ध्वजारोहण कर सलामी दी गयी तथा पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के संदेश को उपस्थित पुलिस अधिकारियो /कर्मचारीगणों को पढ़कर सुनाया गया व झण्डा दिवस के बारे में विस्तार से बताया गया । 23 नवम्बर, उत्तर प्रदेश पुलिस के लिये गौरवशाली, ऐतिहासिक एवं अतिमहत्वपूर्ण दिन है। शक्ति एवं निष्ठा के प्रतीक, लाल एवं नीले रंग के ध्वज ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक गौरवमयी पहचान दी है।

पुलिस विभाग के प्रति निष्ठावान हमारे वीर साथियों की जन-सेवा, कर्तव्यपरायणता, पराक्रम तथा आत्म बलिदान की अनगिनत गाथाओं के बाद पुलिस ध्वज प्राप्ति की इस गौरवमयी उपलब्धि का मार्ग प्रशस्त हो सका। पुलिस ध्वज के फहराने और उसके प्रति सम्मान प्रदर्शित करते समय हमें आत्माभिमान की अनुभूति होती है और हम सभी में कर्तव्यनिष्ठा की नई ऊर्जा संचरित होती है, जो हमें नये जोश और उत्साह के साथ कर्तव्यपालन के लिए प्रेरित करती है। उत्तर प्रदेश पुलिस बल का इतिहास स्वर्णिम एवं गौरवशाली रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस बल एकल कमान के अन्तर्गत विश्व का सबसे बड़ा पुलिस संगठन है।

इतनी बड़ी आबादी वाले प्रदेश में उच्चकोटि का अपराध नियंत्रण एवं सुदृढ कानून व्यवस्था सुनिश्चित करना ऐसे कार्य हैं, जिनमें पुलिस कार्मिकों को न केवल निरन्तर सजगता व सतर्कता बरतनी होती है, बल्कि प्रत्येक क्षण नई चुनौतियों का सामना करते हुये अपने जीवन को जोखिम में डालना पड़ता है। अन्त में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर सभी को पुनः हार्दिक शुभकामनायें देते हुए सभी को इस गौरवशाली अतीत की गरिमामयी उपलब्धि का सम्मान बनाये रखने और अपनी कर्तव्यनिष्ठा एवं व्यावसायिक दक्षता से ऐसे अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते रहे।

Also Read- Viral News: सड़क पर मोबाइल रखकर लड़कियां बना रही थी रील, तभी हुआ कुछ ऐसा लड़कियों के उड़ गए होश।

जिससे उत्तर प्रदेश पुलिस के स्वर्णिम इतिहास में नित नये आयाम स्थापित होते रहें तत्पश्चात् पुलिस ध्वज का प्रतीक उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों की वर्दी की बांयी जेब की बटन के ऊपर लगा कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया । इसी प्रकार समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारीयो द्वारा अपने-अपने कार्यालयों पर पुलिस झंडा दिवस मनाया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।