Sambhal: देवा शरीफ के आदेश पर कोट गर्वी में आयोजित हुआ नज़्र-ए-सरकार वारिस पाक का प्रोग्राम।
देवा शरीफ से आदेश प्राप्त होने के बाद मौहल्ला कोट गर्वी में जश्ने वारिस पाक की जगह “नज़्र-ए-सरकार वारिस पाक” का आयोजन बड़े ही अकीदतमंदाना माहौल
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल: देवा शरीफ से आदेश प्राप्त होने के बाद मौहल्ला कोट गर्वी में जश्ने वारिस पाक की जगह “नज़्र-ए-सरकार वारिस पाक” का आयोजन बड़े ही अकीदतमंदाना माहौल में किया गया। इस मौके पर नमाज़-ए-असर और मगरिब के बीच मौला-ए-कायनात की नज़्र पेश की गई, जिसमें मुल्क व कौम की तरक्की, अमन और भाईचारे की दुआ की गई।
नमाज-ए-ईशा के बाद कव्वाली का शानदार प्रोग्राम हुआ, जिसमें मशहूर कव्वाल ने सरकार वारिस पाक की शान में कलाम पेश किए। कव्वाली के दौरान अकीदमंदों ने नज़राने पेश किए और आध्यात्मिक माहौल में झूम उठे। प्रोग्राम में शामिल सैकड़ों लोगों ने सरकार वारिस पाक की शिक्षा और उनके पैग़ाम—इंसानियत, मोहब्बत और अमन—को आम करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन देर रात कुल शरीफ की रस्म अदा करने के साथ हुआ, जहां सभी ने एकजुट होकर दुआ की कि देश और दुनिया में मोहब्बत, भाईचारा और इंसाफ कायम रहे। आयोजन समिति के जिम्मेदारों ने बताया कि देवा शरीफ से मिले निर्देशों के अनुसार हर साल की तरह इस बार भी पूरी अकीदत और सादगी के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस मौके पर शहर के उलेमा, बुजुर्ग, समाजसेवी और बड़ी संख्या में अकीदमंद मौजूद रहे। पूरे आयोजन में शांति और अनुशासन का माहौल बना रहा। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी आए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया और अगले साल फिर से अधिक जोश और अकीदत के साथ आयोजन करने का संकल्प लिया।
Also Read- Lucknow: अब वैश्विक मंच तक पहुंची उत्तर प्रदेश के पारंपरिक शिल्प और कला की गूंज।
What's Your Reaction?