Hardoi News: पत्रकारों के विरुद्ध व आपसी सौहार्द बिगाड़ने से भ्रामकताएं फैलाने के आरोप में एक गिरफ्तार।
समाज में आपसी सौहार्द बिगाडने के उद्देश्य से कुछ पत्रकारों को टारगेट करते हुए गुमनाम ट्वीटर अकाउंट से उनके विरुद्ध टिप्पणी...

By INA News Hardoi.
हरदोई पुलिस ने समाज में आपसी सौहार्द बिगाडने के उद्देश्य से कुछ पत्रकारों को टारगेट करते हुए गुमनाम ट्वीटर अकाउंट से उनके विरुद्ध टिप्पणी करने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बीते 18 मार्च को मानवेन्द्र सिंह पुत्र जैबीर निवासी इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी लखनऊ रोड थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई द्वारा कोतवाली शहर पर तहरीर दी गयी कि अभियुक्त फैजान पुत्र अनवार अहमद निवासी मोहल्ला सराय थोक पूर्वी थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई द्वारा गुमनाम वकील साहब नामक ट्वीटर हैंडल से आपसी सौहार्द बिगाडने के उद्देश्य से अमर्यादित धार्मिक टिप्पणी की गयी।
इस संबंध में थाना कोतवाली शहर पर मु0अ0सं0 201/25 धारा 336(4)/352/353(1)b बीएनएस बनाम नामजद अभियुक्त फैजान पुत्र अनवार अहमद पंजीकृत किया गया। थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा संबंधित अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आये मोहम्मद आमिर खान पुत्र अब्दुल कादिर खान निवासी मोहल्ला सराय थोक पूर्वी थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया गया।
Also Read- Hardoi News: नए काम की निविदा पर भ्रष्टाचार की परत चढ़ा रहे ठेकेदार, डीएम से की शिकायत।
शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर थी है। विदित हो कि गिरफ्तार अभियुक्त आमिर खान पुत्र अब्दुल कादिर खान उपरोक्त द्वारा नामजद अभियुक्त फैजान के साथ मिलकर समाज में आपसी सौहार्द बिगाडने के उद्देश्य से कुछ पत्रकारों को टारगेट करते हुए गुमनाम ट्वीटर अकाउंट से उनके विरुद्ध टिप्पणी की जाती थी।
What's Your Reaction?






