Political News: दिल्ली में ओवैसी ने जनसभा को किया संबोधित, केजरीवाल पर साधा निशाना।

दिल्ली में अगली साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गर्म होता हुआ दिखाई दे रहा है। यहां आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, बीजेपी, तेजी

Dec 19, 2024 - 12:12
 0  72
Political News: दिल्ली में ओवैसी ने जनसभा को किया संबोधित, केजरीवाल पर साधा निशाना।

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-

देश की राजधानी दिल्ली में जनसभा को संबोधित करने के लिए असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे जहां पर उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधने का काम किया और कहा कि अपने मुसलमान के लिए किया काम किया।

  • केजरीवाल के पेट में हो रहा है दर्द

दिल्ली में अगली साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गर्म होता हुआ दिखाई दे रहा है। यहां आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, बीजेपी, तेजी के साथ चुनावी तैयारियों में जुट गई है तो वही हैदराबाद के भाई जान कहे जाने वाले और AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए ऐलान कर दिया है। यहां ओवैसी ने अपने पहले उम्मीदवार ताहिर हुसैन को चुनावी मैदान में उतार दिया है। उम्मीदवार को ओवैसी ने चुनावी मैदान में उतारा है। ताहिर पर दिल्ली में हुए दंगों का आरोप लगा था और उसके बाद उनको आम आदमी पार्टी ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब ओवैसी ने मुस्तफाबाद से ताहिर हुसैन को टिकट देने का काम किया है। जिसको लेकर ओवैसी ने मुस्तफाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि जब आपने ताहिर को पार्टी से बाहर निकाल दिया था। तब आपकी पेट में दर्द नहीं हुआ था जब हमने उनको अपनी पार्टी में लिया और टिकट देने का काम किया तो आपकी पेट में दर्द क्यों हो रहा है? आम आदमी पार्टी ने मुसलमान के लिए कोई भी काम नहीं किया।

  • ओवैसी ने केजरीवाल पर साधा निशाना

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। ओवैसी ने केजरीवाल को "सबसे बड़े फिरकापरस्त" बताते हुए उन्हें मुस्तफाबाद जाने का चैलेंज किया और आरोप लगाया कि उन्होंने उस इलाके में कोई विकास नहीं किया, जबकि खुद के लिए आलीशान घर बना लिया। ओवैसी ने केजरीवाल पर यह भी आरोप लगाया कि वे क़ुरआन की बेअदबी करने वाले को टिकट दे रहे हैं और दिल्ली की ईदगाह पर कब्जा करने के लिए जिम्मेदार हैं। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल मुस्लिमों के मुद्दों पर केवल घोषणाएँ करते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं कर रहे हैं, जैसे कि दिल्ली वक्फ बोर्ड की स्थापना न करना। 

Also read- Sambhal News: थाना एंटी थेफ्ट में सांसद के खिलाफ दर्ज हुआ चोरी का मुकदमा, सांसद पिता द्वारा बिजली अधिकारियों को धमकी देने का आरोप।

ओवैसी ने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया, जो मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट नहीं देती, और वर्तमान में मस्जिदों पर हो रहे हमलों, पुरानी मस्जिदों के कागज़ मांगे जाने का जिक्र किया। इसके साथ ही ओवैसी ने केजरीवाल से सवाल किया कि वे सरकारी पैसों का बेजा इस्तेमाल करने की बजाय मुस्लिम समुदाय के लिए ठोस कदम क्यों नहीं उठा रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।