Sambhal News: थाना एंटी थेफ्ट में सांसद के खिलाफ दर्ज हुआ चोरी का मुकदमा, सांसद पिता द्वारा बिजली अधिकारियों को धमकी देने का आरोप।
सम्भल में दिन निकलते ही एएसपी के नेतृत्व में सड़कों पर विद्युत कर्मियों की सुरक्षा के लिए पीएसी, आरआरएफ व थाना फोर्स उतरी हैं। बिजली विभाग ...
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल। सपा सांसद के खिलाफ थाना एंटी थेफ्ट में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ है। उनके घर 2 किलो वाट घरेलू संयोजन मीटर पर साढ़े 16 किलो वाट विद्युत भार पाया गया है।
सम्भल में दिन निकलते ही एएसपी के नेतृत्व में सड़कों पर विद्युत कर्मियों की सुरक्षा के लिए पीएसी, आरआरएफ व थाना फोर्स उतरी हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों ने थाना नखासा के मोहल्ला दीपा सराय स्थित सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर चेकिंग की है। जहां उन्हें दो किलो वाट घरेलू संयोजन मीटर पर परिसर की जांच करने पर साढ़े 16 किलो वाट विद्युत भार पाया गया है। जिस कारण उपखंड अधिकारी प्रथम संतोष त्रिपाठी ने थाना एंटी थेफ्ट सम्भल में सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया कि विद्युत प्रशिक्षण शाला से प्राप्त उपभोक्ता के मीटर की जांच करने के उपरांत यह स्पष्ट होता है कि मीटर को बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत का प्रयोग कर विद्युत चोरी की गई है। सांसद के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत थाना एंटी थेफ्ट सम्भल में प्राथमिक की दर्ज की गई है।
अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि सांसद के मकान पर दो-दो किलो वाट के दो मीटर है एक सांसद जियाउर्रहमान के नाम दूसरा उनके दादा शफीकुर्रहमान बर्क के नाम है। दो दिन पहले हमने स्मार्ट मीटर लगाया है पिछले 6 महीने से इनके परिसर में जीरो यूनिट का खपत आ रहा था। इनके परिषद में 16.48 किलोवाट का लोड है मीटर की एमआरआई करने के बाद बिजली चोरी पाई गई है। जिसके आधार पर विद्युत चोरी की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है आगे बताया कि उपखंड अधिकारी को सांसद पिता द्वारा धमकी दी गई है कि सरकार आएगी तो देख लेंगे।
Also Read- Political News: सपा सांसद जिया उर रहमान की फिर बड़ी मुश्किले, अब बिजली विभाग ने घर की ली तलाशी।
अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि सांसद के मकान पर दो-दो किलो वाट के दो मीटर है एक सांसद जियाउर्रहमान के नाम दूसरा उनके दादा शफीकुर्रहमान बर्क के नाम है। दो दिन पहले हमने स्मार्ट मीटर लगाया है पिछले 6 महीने से इनके परिसर में जीरो यूनिट का खपत आ रहा था। इनके परिषद में 16.48 किलोवाट का लोड है मीटर की एमआरआई करने के बाद बिजली चोरी पाई गई है। जिसके आधार पर विद्युत चोरी की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है आगे बताया कि उपखंड अधिकारी को सांसद पिता द्वारा धमकी दी गई है कि सरकार आएगी तो देख लेंगे।
What's Your Reaction?