ट्रंप का पुतला जलाकर लोगों ने किया व्यंगात्मक विरोध, स्थानीय नेताओं पर भी साधा निशाना।
Uttarakhand News: हर वर्ष आ: रही भीषण बाढ़ व बीस गांव के जमीनी मसले पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से परेशान लोगों ने आज कांग्रेस ....
रिपोर्टर :आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: हर वर्ष आ रही भीषण बाढ़ व बीस गांव के जमीनी मसले पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से परेशान लोगों ने आज कांग्रेस व भाजपा के खिलाफ व्यंगात्मक विरोध करते हुए भगत सिंह चौक पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। आक्रोशित लोगों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए ट्रंप के खिलाफ नारेबाजी की कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि पिछले लंबे समय से बाजपुर बाढ़ की चपेट में है हजारों परिवारों का बड़ा आर्थिक नुकसान हो रहा है वही 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के मामले में भी हजारों परिवार भुखमरी के कगार पर है लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा इन मुद्दों पर उदासीनता दिखाई जा रही है।
जिससे लोग बेहद परेशान है न क्षेत्रीय विधायक और ना ही क्षेत्रीय सांसद इसके लिए जिम्मेदारी ले रहे हैं ऐसी स्थिति में बाजपुर की जनता आखिर किसे दोषी माने इस मौके पर राजेंद्र बेदी, शेर सिंह, सुनील पाठक, उशांत सब्बरवाल,अनिल कुमार, सतनाम डांगी,अनिल बाल्मीकि ,रेशम यादव,सतपाल सिंह,कमलजीत सिंह,योगेश सैनी, खेमकरण सैनी,करण सिंह निक्कू,चमन सिंह,सुखविंदर सिंह,सर्बजीत सिंह,ध्यान सिंह जोहल,सभरवाल,अमरनाथ शर्मा ,चंद्र मोहन आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Also Read- मालेगांव ब्लास्ट केस- पूर्व ATS अधिकारी का दावा, मोहन भागवत को फंसाने के लिए मिला था आदेश।
What's Your Reaction?