Hapur: प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न।
कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल की अध्यक्षता में जनपद में संचालित विभिन्न विकास
हापुड़: कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल की अध्यक्षता में जनपद में संचालित विभिन्न विकास एवं लाभार्थीपरक योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की शुरुआत मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम द्वारा पिछली बैठक के अनुपालन की जानकारी प्रस्तुत करने से हुई। प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि शासन की किसी भी योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समयबद्ध रूप से पहुँचे। उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया के तहत कोई भी मतदाता वंचित न रहे, इसके लिए बीएलओ को घर-घर जाकर फॉर्म वितरित करने और सही जानकारी भरवाने के लिए कहा।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, कौशल विकास योजनाएं, पेंशन योजनाएं, कृषि सिंचाई योजना सहित कई प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। समाज कल्याण विभाग को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर तेजी से कार्रवाई करने और विवाह कार्य समय पर संपन्न कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही चीनी मिलों पर किसानों के लंबित भुगतानों को शीघ्र निस्तारित करने के लिए भी कहा गया। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने बैठक में कहा कि सभी विभागीय अधिकारी प्रभारी मंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए बेहतर कार्य प्रदर्शन सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नगर, सदर विधायक विजयपाल, विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?