Saharanpur : सहारनपुर पुलिस ने 12 घंटे में फर्जी डिग्री गिरोह का भंडाफोड़ किया, पांच आरोपी गिरफ्तार
शिकायतकर्ता अश्वनी कुमार पुत्र कंवर सिंह निवासी गोविंदनगर थाना सदर बाजार ने थाने में लिखित शिकायत दी थी कि रिंकू कुमार पुत्र सोमनाथ सिंह निवासी ग्राम खु
सहारनपुर : सदर बाजार थाना और निगरानी टीम की संयुक्त कार्रवाई में फर्जी डिग्री और मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पता चला। पुलिस ने मात्र 12 घंटे में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 240 फर्जी डिग्री और मार्कशीट, चार लैपटॉप, 10,500 रुपये नकद, नौ मोबाइल फोन और एक वेन्यू कार बरामद हुई।
शिकायतकर्ता अश्वनी कुमार पुत्र कंवर सिंह निवासी गोविंदनगर थाना सदर बाजार ने थाने में लिखित शिकायत दी थी कि रिंकू कुमार पुत्र सोमनाथ सिंह निवासी ग्राम खुर्द जनता रोड, जसबीर उर्फ काला निवासी ग्राम हरपाल और उनके साथी धोखे से मार्कशीट दिलाने के नाम पर 70,000 रुपये ले लिए। बाद में फर्जी मार्कशीट देकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इस पर थाना सदर बाजार में मुकदमा संख्या 606/25 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 504, 506 भारतीय दंड संहिता दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कपिल देव के नेतृत्व में सदर बाजार पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की। छोटी रेलवे लाइन कोटे की दुकान के सामने चेकिंग के दौरान पांचों आरोपियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी हैं:
- परवत कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम अजोता थाना दौराला जनपद मेरठ
- रिंकू कुमार पुत्र सोमनाथ निवासी ग्राम खुर्द जनता रोड थाना जनकपुरी सहारनपुर
- सिद्धार्थ शंकर पुत्र राजवीर सिंह निवासी 331/16 रामनगर गली नंबर 4 थाना कंकरखेडा मेरठ
- जसवीर सिंह उर्फ काला पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम हरपाल निकट रविदास मंदिर थाना रामपुर मनिहारन सहारनपुर
- अक्षय देव पुत्र धर्मेंद्र निवासी ग्राम चांदसमंद थाना खतौली मुजफ्फरनगर
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे एक गिरोह चलाते हैं। स्कूल-कॉलेज में दाखिला दिलाने के बहाने बेरोजगार युवकों को फर्जी डिग्री और मार्कशीट देकर मोटी रकम वसूलते हैं। लखनऊ, दिल्ली, मेरठ, नागालैंड और उत्तराखंड में उनके साथी फर्जी दस्तावेज बनाते हैं। कोर्स के हिसाब से 30,000 से साढ़े चार लाख रुपये तक लेते हैं। दो दिन से मीटिंग के लिए सहारनपुर आए थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
What's Your Reaction?