Ayodhya News: अयोध्या के संतों ने किया पीएम मोदी के बयान का स्वागत, कहा-आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा भारत। 

सरयू नित्य आरती के अध्यक्ष महंत शशिकांत दास ने प्रधानमंत्री के इस बयान को पाकिस्तान के लिए दो टूक संदेश बताया। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री ...

May 13, 2025 - 16:52
 0  30
Ayodhya News: अयोध्या के संतों ने किया पीएम मोदी के बयान का स्वागत, कहा-आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा भारत। 

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में स्पष्ट कर दिया है कि अब पाकिस्तान से कोई बातचीत केवल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर ही होगी। उन्होंने यह भी दोहराया कि आतंकवाद पर भारत का रुख अब और भी सख्त होगा। प्रधानमंत्री के इस निर्णायक बयान पर अयोध्या के संत समाज ने खुलकर समर्थन जताया है और इसे राष्ट्रहित में एक ऐतिहासिक कदम बताया है।

सरयू नित्य आरती के अध्यक्ष महंत शशिकांत दास ने प्रधानमंत्री के इस बयान को पाकिस्तान के लिए दो टूक संदेश बताया। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री ने साबित कर दिया है कि अब पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता। जो आतंकवादियों का समर्थन करेगा, उससे कोई समझौता नहीं होगा। मोदीजी जैसे नेता ही मां भारती की रक्षा कर सकते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से देश के दुश्मनों को करारा जवाब मिलेगा।”

Also Read- बलिया में पत्नी ने फौजी पति के किये 6 टुकड़े- प्रेमी संग मिलकर फौजी पति की हाथ-पैर काटकर की बेरहमी से हत्या, पत्नी समेत चार गिरफ्तार।

महंत शशिकांत दास ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बयान सिर्फ पाकिस्तान नहीं, पूरी दुनिया को भारत के नए तेवर का संदेश है। उन्होंने कहा कि अब बात सिर्फ पीओके पर होगी, क्योंकि वह भारत का अभिन्न हिस्सा है। तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने भी प्रधानमंत्री के संबोधन को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने जो बातें कहीं हैं, वे न केवल भारतवासियों के हौसले बढ़ाने वाली हैं, बल्कि पाकिस्तानियों के लिए चेतावनी भी हैं। साधु-संत समाज पूरी तरह प्रधानमंत्री के साथ है और आतंकवाद के खिलाफ इस निर्णायक संघर्ष में राष्ट्र को पूर्ण समर्थन देता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।